नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई को शाम 5 बजे तक है और शुल्क भुगतान रात 11:59 बजे तक कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | April 15, 2025 | 02:07 PM IST
नई दिल्ली: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) और माइनिंग सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड - 1) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर एनएलसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई को शाम 5 बजे तक है और शुल्क भुगतान रात 11:59 बजे तक कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 171 पदों को भरा जाएगा, जिसमें जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) के 69 पद और सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड - 1) के 102 पद शामिल हैं।
जूनियर ओवरमैन पद के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 595 रुपए और एससी/ एसटी/ ईएसएम कैंडिडेट को 295 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। माइनिंग सरदार पद के लिए आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी को 236 रुपए और जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस को 486 रुपए शुल्क जमा करना होगा।
एनएलसी भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 अप्रैल, 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम को शामिल किया गया है।
एनएलसी भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जांच सकते हैं। नीचे बताए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन करें:
सीयूईटी पीजी परीक्षा एनटीए द्वारा भारत भर में भाग लेने वाले केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh