NLC Recruitment 2025: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू; पात्रता जानें

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई को शाम 5 बजे तक है और शुल्क भुगतान रात 11:59 बजे तक कर सकेंगे।

एनएलसी भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 1,10,000 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एनएलसी भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 1,10,000 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 15, 2025 | 02:07 PM IST

नई दिल्ली: नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) और माइनिंग सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड - 1) के पदों पर भर्ती के लिए आज यानी 15 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर एनएलसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई को शाम 5 बजे तक है और शुल्क भुगतान रात 11:59 बजे तक कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 171 पदों को भरा जाएगा, जिसमें जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) के 69 पद और सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड - 1) के 102 पद शामिल हैं।

NLC Recruitment Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता

  • जूनियर ओवरमैन - माइनिंग इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा। खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) द्वारा जारी ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र। वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र।
  • माइनिंग सरदार (चयन ग्रेड-1) - किसी भी विषय में डिप्लोमा या डिग्री। डीजीएमएस द्वारा जारी माइनिंग सरदार योग्यता प्रमाण पत्र। वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाण पत्र।

Also readSSC Stenographer 2024 Admit Card: एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट एडमिट कार्ड जारी, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

जूनियर ओवरमैन पद के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस आवेदकों को 595 रुपए और एससी/ एसटी/ ईएसएम कैंडिडेट को 295 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। माइनिंग सरदार पद के लिए आवेदन करने वाले रिजर्व कैटेगरी को 236 रुपए और जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस को 486 रुपए शुल्क जमा करना होगा।

एनएलसी भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 अप्रैल, 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जाम को शामिल किया गया है।

NLC Recruitment 2025 Notification PDF: कैसे आवेदन करें?

एनएलसी भर्ती 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जांच सकते हैं। नीचे बताए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन करें:

  • एनएलसी की आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘करियर’ सेक्शन में ‘जॉब’ टैब पर क्लिक करें।
  • अब, ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और कैटेगरी के अनुसार शुल्क जमा करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications