NEET UG Result 2024: नीट यूजी परिणाम में कैंसर सर्वाइवर छात्र ने 720 में से 715 अंक किए हासिल

मुंबई निवासी छात्र मौलिक पटेल ने महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 में 94.67% अंक और नीट रिजल्ट में 715 अंक प्राप्त किए हैं।

कैंसर के चलते मौलिक पटेल नीट यूजी परीक्षा 2023 में शामिल नहीं हुए। (स्त्रोत-ऑफिशियल प्रेस रिलीज)कैंसर के चलते मौलिक पटेल नीट यूजी परीक्षा 2023 में शामिल नहीं हुए। (स्त्रोत-ऑफिशियल प्रेस रिलीज)

Abhay Pratap Singh | June 7, 2024 | 05:35 PM IST

नई दिल्ली: नीट यूजी परिणाम 2024 में 18 वर्षीय कैंसर सर्वाइवर छात्र ने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। कैंसर सर्वाइवर छात्र मौलिक पटेल ने बताया कि शुरुआती कैंसर सर्जरी के बाद वह नीट कोचिंग की कक्षाओं में शामिल नहीं हो सके, इसलिए घर से ही नीट की पढ़ाई शुरू कर दी।

मौलिक पटेल ने कहा कि, वह ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहता है, जिससे चिकित्सा के क्षेत्र अपने सपने को साकार कर सकें। मौलिक पटेल मूल रूप से घाटकोपर, मुंबई के रहने वाले हैं। एलन करियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने के 7 माह बाद मौलिक को कैंसर होने का पता चला था।

कैंसर सर्वाइवर छात्र मौलिक पटेल ने बताया कि कैंसर के इलाज और बार-बार अस्पताल जाने के कारण पढ़ाई बाधित हुई। जिस कारण, वह साल 2023 में नीट यूजी और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए। सितंबर 2023 में स्वास्थ्य में सुधार के बाद मौलिक ने एलन केंद्र में आयोजित सभी मुख्य टेस्ट में शामिल हुए।

Also readNEET Topper 2024 Interview: नीट यूजी टॉपर बनने से पहले चुनौतियों से लड़े दिव्यांश, पढ़ें उनकी सफलता की कहानी

उन्होंने कहा कि, “कैंसर का इलाज दर्दनाक था, लेकिन मैंने इसे कभी अपनी पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया क्योंकि मैं पढ़ाई को बोझ नहीं मानता।” वह कीमोथेरेपी के दौरान भी अस्पताल में किताबें ले जाते थे। मार्च माह में मौलिक ने कैंसर पर काबू पाने के लिए एलन क्रैश कोर्स फिर से शुरू किया था।

मौलिक के पिता राकेश पटेल और माता प्रीति पटेल ने बताया कि, उन्होंने अपने बेटे के इलाज पर 35 लाख रुपए खर्च किए हैं। आगे कहा कि, “बेटे की जानलेवा बीमारी कैंसर से लड़ते हुए हमने अपनी बचत के रुपये खत्म करने के अलावा इलाज के लिए अपने गहने भी बेच दिए हैं।”

कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद भी विपरीत परिस्थितियों में मौलिक पटेल ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 और नीट परीक्षा दोनों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। पटेल ने महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परिणाम 2024 में 94.67% अंक प्राप्त किया। वहीं, NEET UG 2024 रिजल्ट में 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications