NCHM JEE 2025 Answer Key: एनसीएचएम जेईई आंसर की exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जारी, 10 मई तक चैलेंज का मौका

Saurabh Pandey | May 7, 2025 | 06:17 PM IST | 1 min read

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 27 अप्रैल 2025 को देश भर के 90 शहरों में स्थित 118 परीक्षा केंद्रों पर 11,068 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में एनसीएचएम जेईई आयोजित की थी।

उम्मीदवार के रिकॉर्ड किए गए जवाबों के साथ अंतरिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार के रिकॉर्ड किए गए जवाबों के साथ अंतरिम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएमजेईई) 2025 की आंसर की जारी कर दी है। एनसीएचएम जेईई परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जाकर आंसर की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

एनसीएचएम जेईई आंसर की से जो उम्मीदवार संतुष्ट नहीं हैं, वे प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का शुल्क देकर इसे चुनौती दे सकते हैं। आंसर की चैलेंज विंडो 10 मई 2025 तक ओपन रहेगी।

आंसर की चैलेंज के लिए प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI भुगतान मोड के माध्यम से 10 मई रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क की रसीद के बिना किसी भी चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा। चुनौती के लिए शुल्क किसी अन्य मोड के माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य मोड के माध्यम से चुनौतियों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चुनौतियों का विषय विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा सत्यापन किया जाएगा। यदि किसी भी उम्मीदवार की चुनौतियां सही पाई जाती हैं, तो संशोधित उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और उसके अनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया में लागू किया जाएगा।

Also read IITs: देश के 5 नए आईआईटी संस्थानों को विस्तार की मिली मंजूरी, चार वर्षों में 11,828.79 करोड़ रुपए होंगे खर्च

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 27 अप्रैल 2025 को देश भर के 90 शहरों में स्थित 118 परीक्षा केंद्रों पर 11,068 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में एनसीएचएम जेईई आयोजित की थी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications