Santosh Kumar | June 12, 2024 | 10:15 PM IST | 2 mins read
एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, "तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर शुरू नहीं हो सकी। नतीजतन, परीक्षा स्थगित कर दी गई है।"
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने तकनीकी कारणों से नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) 2024 परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर अधिसूचना जारी कर परीक्षा के पंजीकृत उम्मीदवारों के साथ यह जानकारी साझा की है। एनसीईटी 2024 परीक्षा आज यानी 12 जून को निर्धारित थी, कुछ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी जिसके कारण इसे रद्द कर दिया गया।
एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, "तकनीकी कारणों से कुछ केंद्रों पर शुरू हुई परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर शुरू नहीं हो सकी। नतीजतन, परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एनसीईटी 2024 की नई तारीख जल्द ही आधिकारिक एनसीईटी पोर्टल के माध्यम से घोषित की जाएगी।"
एनसीईटी 2024 के लिए कुल 40,233 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। बायोमेट्रिक पंजीकरण डेटा के अनुसार, देश भर के लगभग 160 शहरों में स्थित 292 केंद्रों पर लगभग 29,000 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। एनटीए ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए खेद है।
बता दें कि एनसीईटी परीक्षा कुल 66 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें 38 भाषाएं, 26 डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षा और एक शिक्षण योग्यता परीक्षा शामिल है। प्रत्येक उम्मीदवार को दो भाषाएं, तीन डोमेन विषय, एक सामान्य परीक्षा और एक शिक्षण योग्यता परीक्षा सहित कुल सात विषय देने होंगे।
NCET 2024 परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए भाग लेने वाले केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) सहित अन्य संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
यदि किसी अभ्यर्थी को एनसीईटी 2024 के संबंध में अधिक जानकारी चाहिए तो वह 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ncet@nta.ac.in पर ईमेल लिख सकते हैं।