GPAT Exam Date 2024: एनबीईएमएस ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, 8 जून को जीपैट एग्जाम

जो उम्मीदवार जीपैट परीक्षा 2024 पास करेंगे, उन्हें GPAT 2024 काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जीपैट के लिए काउंसलिंग संबंधित कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाएगी।

एनबीईएमएस जीपैट 2024 एग्जाम डेट जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनबीईएमएस जीपैट 2024 एग्जाम डेट जारी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 5, 2024 | 11:15 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) की तरफ से मास्टर ऑफ फार्मेसी (एमफार्मा) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) 8 जून को आयोजित की जाएगी। एनबीईएमएस ने अन्य परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी किया है। इससे पहले जीपैट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से किया जाता था।

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए पंजीकरण तिथि के बारे में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी जाएगी।

जो उम्मीदवार फार्मेसी परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें GPAT 2024 काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जीपैट 2024 के लिए काउंसलिंग संबंधित कॉलेजों द्वारा आयोजित की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को जीपैट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए प्रत्येक कॉलेज में अपना पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। जीपैट काउंसलिंग में भाग लेने के लिए कट-ऑफ की घोषणा कॉलेजों द्वारा अलग से की जाएगी।

NBEMS GPAT Exam Date 2024 परीक्षा कैलेंडर


परीक्षा का नाम

परीक्षा तिथि

एफएनबी एग्जिट एग्जामिनेशन

अप्रैल/मई 2024

एनबीईएमएस डिप्लोमा प्रैक्टिकल परीक्षा - दिसंबर 2023

अप्रैल/मई 2024

DNB/DrNB फाइनल थ्योरी परीक्षा - मई 2024 -

15, 16, 17 और 18 मई 2024

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2024

8 जून 2024

एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षा - जून 2024

14, 15 और 16 जून 2024

नीट-पीजी 2024

23 जून 2024

एफएमजीई जून 2024

06 जुलाई 2024

डीएनबी पोस्ट डिप्लोमा सीईटी (PDCET)

21 जुलाई 2024

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट परीक्षा (डीपीईई) -अक्टूबर 2024

5 और 6 अक्टूबर 2024

Also read NIFT 2024 Exam: निफ्ट प्रवेश परीक्षा चरण-2 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

परीक्षा समय और शिफ्ट

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली के लिए GPAT 2024 परीक्षा का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications