DPEE 2024 Registration: डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन पंजीकरण natboard.edu.in पर शुरू

Saurabh Pandey | August 24, 2024 | 03:46 PM IST | 2 mins read

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन की प्रत्येक परीक्षा पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, जब वह प्रत्येक पेपर में अलग-अलग न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करेगा।

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुल 8 विषय शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुल 8 विषय शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (डीपीईई) 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 24 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर शुरू कर दी है। डीफार्मा एग्जिट एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2024 तक है।

उम्मीदवारों को उनके नाम, परीक्षा शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को छोड़कर सभी विवरणों को संपादित करने के लिए आवेदन सुधार विंडो 16 सितंबर से 18 सितंबर, 2024 तक खोली जाएगी। फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को सही करने के लिए अंतिम एडिट विंडो 24 सितंबर से 25 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगी।

एनबीईएमएस की आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन (डीपीईई) को डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन रेगुलेशन, 2022 के माध्यम से पेश किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने डिप्लोमा इन फार्मेसी के अनुमोदित पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अकेले डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट परीक्षा उत्तीर्ण की है फार्मेसी अधिनियम 1948 की धारा 32 के तहत फार्मासिस्ट के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।

DPEE 2024: आवेदन शुल्क

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट एग्जामिनेशन 2024 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को 5,900 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

DPEE 2024: परीक्षा तिथि

डी-फार्मा एग्जिट एग्जामिनेशन 2024 परीक्षा 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली है। बोर्ड 30 सितंबर को डीपीईई एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा। डीपीईई का परिणाम 4 नवंबर, 2024 तक घोषित किए जाएंगे।

DPEE 2024: पात्रता मानदंड

  • डीपीईई 2024 के लिए उम्मीदवारों को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमोदित संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा पूरा करना चाहिए।
  • डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए योग्यता अंतिम परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई, 2024 को या उससे पहले घोषित किया गया हो।

DPEE 2024: कुल विषयों की संख्या

डिप्लोमा इन फार्मेसी एग्जिट परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुल 8 विषय शामिल हैं।

  • फार्मास्यूटिक्स
  • फार्माकोलॉजी
  • फार्माकोग्नॉसी
  • फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री
  • बायोकैमिस्ट्री
  • हॉस्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी
  • फार्मास्युटिकल ज्यूरिस्प्रुडेंस
  • ड्रग स्टोर मैनेजमेंट

DPEE 2024: परीक्षा पैटर्न

एक उम्मीदवार को एक ही प्रयास में सभी तीन पेपर पास करने होंगे। हालांकि, परीक्षा में शामिल होने के प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। प्रत्येक एग्जिट परीक्षा पेपर तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार को केवल तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, जब वह प्रत्येक पेपर में अलग-अलग न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करेगा।

Also read SSC CGL Tier 1 Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

फार्मास्यूटिक्स, फार्माकोलॉजी, फार्माकोग्नॉसी, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, बायोकैमिस्ट्री, हॉस्पिटल एंड क्लिनिकल फार्मेसी, फार्मास्युटिकल ज्यूरिस्प्रुडेंस और ड्रग स्टोर मैनेजमेंट में बहुविकल्पीय प्रश्नों के तीन पेपर होंगे। परीक्षा अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications