NEET PG 2024 Postponed: नीट पीजी परीक्षा स्थगित, नई डेट्स का एलान जल्द

Saurabh Pandey | June 22, 2024 | 10:56 PM IST | 1 min read

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए गंभीरता से खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है।

NEET PG 2024 परीक्षा कल यानी 23 जून को आयोजित होने वाली थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
NEET PG 2024 परीक्षा कल यानी 23 जून को आयोजित होने वाली थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2024 को स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोटिस जारी कर बताया कि नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तारीख जल्द से जल्द अधिसूचित की जाएगी।

परीक्षा स्थगित करने का निर्णय कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में अनियमितताओं के आरोपों के बीच आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है।

बता दें कि NEET PG 2024 परीक्षा कल यानी 23 जून को आयोजित होने वाली थी। नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 2024 की नई तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर घोषित की जाएगी।

Also read शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू संचालन के लिए गठित की उच्च-स्तरीय समिति, जानें कौन-कौन शामिल

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए गंभीरता से खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है।

NEET-PG परीक्षा मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। यह घटनाक्रम नीट यूजी परिणामों और यूजीसी नेट और संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रहे विवाद के बीच आया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications