Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट आज होगा जारी, mahresult.nic.in से कर सकेंगे चेक

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 21 फरवरी से 19 मार्च के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2024 आज 21 मई को होगा जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट 2024 आज 21 मई को होगा जारी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 21, 2024 | 08:36 AM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) आज यानी 21 मई दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी या कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in या mahahsc.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और मां का पहला नाम जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। छात्र एसएमएस सुविधा के माध्यम से भी एमएच एचएससी परिणाम 2024 चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे।

महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2024 में वाणिज्य, कला और विज्ञान स्ट्रीम के छात्र शामिल होंगे। रिजल्ट में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक और ग्रेड सहित महत्वपूर्ण विवरण शामिल होगा।

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 21 फरवरी से 19 मार्च के बीच ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा के लिए कुल 15,13,909 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 8,21,450 लड़के और 6,92,424 लड़कियां हैं। साइंस स्ट्रीम में छात्रों की संख्या सबसे अधिक है, यहां 7,60,046 छात्र हैं, इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम में 3,81,982 छात्र हैं और कॉमर्स स्ट्रीम में 3,29,905 छात्र हैं।

Also read इग्नू जुलाई 2024 सत्र में सीओई के माध्यम से विभिन्न विषयों में नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा, देखें डिटेल्स

MSBSHSE Maharashtra HSC रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें।
  • अब छात्र का रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें।
  • अब इसे सबमिट करें।
  • इसके बाद एचएससी परिणाम स्क्रीन पर दिखाए जाएंगे।
  • महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024 का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications