माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
Saurabh Pandey | December 13, 2024 | 03:57 PM IST
नई दिल्ली : माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में संशोधन करवा सकेंगे।
प्रत्येक संस्थान के प्राचार्य डमी प्रवेश पत्र / नामांकन कार्ड अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर छात्रों को वितरित करेंगे तथा यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है तो उसे दी गई अवधि में ऑनलाइन संशोधन करवाएंगे तथा जानकारी सही होने संबंधी घोषणा पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के डमी प्रवेश पत्र में स्कूल क्रमांक / एफओ, नामांकन / पंजीयन क्रमांक, जन्मतिथि, फॉर्म रेगुलर / स्वाध्यायी, रोल नंबर, छात्र/छात्रा का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, माता का नाम, माध्यम, लिंग, विद्यार्थी की फोटो और हस्ताक्षर और विषय (विषय कोड के साथ) आदि जानकारी प्रिंट रहेगी।
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के डमी प्रवेश पत्र में स्कूल क्रमांक, नामांकन / पंजीयन क्रमांक, रेगुलर / स्वाध्यायी, रोल नंबर, छात्र/छात्रा का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, माता का नाम, माध्यम, संकाय, लिंग, विद्यार्थी की फोटो और हस्ताक्षर और विषय (विषय कोड के साथ) आदि जानकारी प्रिंट रहेगी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रवेश पत्र जारी करने के बाद परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा। एमपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 कैलेंडर जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक चलेंगी। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से 19 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी।
वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 के बीच होंगी। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच सिंगल शिफ्ट में होगी।