MP NEET UG Counselling 2024: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट dme.mponline.gov.in पर जारी

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग के तहत जिन छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 31 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

नीट स्कोर के आधार पर इस सूची में राज्य रैंक, नीट स्कोर, अखिल भारतीय रैंक, श्रेणी और लिंग जैसे विवरण शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल्स)
नीट स्कोर के आधार पर इस सूची में राज्य रैंक, नीट स्कोर, अखिल भारतीय रैंक, श्रेणी और लिंग जैसे विवरण शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-पिक्सल्स)

Saurabh Pandey | August 29, 2024 | 06:33 PM IST

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई), मध्यप्रदेश ने एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एमपी नीट यूजी के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है। वे अब अपना सीट आवंटन रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए, 85% राज्य कोटे के तहत सरकारी कॉलेजों में 4,180 एमबीबीएस और 1,283 बीडीएस सीटें उपलब्ध हैं, और निजी कॉलेजों में सभी सीटें उपलब्ध हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगी।

एमपी नीट यूजी सीट आवंटन 2024 में मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS प्रवेश के लिए चुने गए उम्मीदवारों की रैंक और श्रेणी-वार जानकारी होगी। उम्मीदवार का नाम, आवेदन संख्या, नीट यूजी रैंक, राज्य रैंक, आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम जैसे विवरण एमपी नीट आवंटन सूची 2024 के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे।

MP NEET UG Counselling 2024: काउंसलिंग शेड्यूल

  • एमपी नीट यूजी 2024 राउंड 1 सीट आवंटन - 29 अगस्त 2024
  • आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में रिपोर्टिंग - 31 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक
  • ऑनलाइन प्रवेश रद्द करना - 31 अगस्त से 7 सितंबर 2024

Also read NEET PG 2024 Scorecard: नीट पीजी स्कोरकार्ड कल natboard.edu.in पर होगा जारी, डाउनलोड प्रक्रिया

MP NEET UG Counselling 2024: सीट आवंटन डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले एमपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर सीट आवंटन सूची सेक्शन पर जाएं।
  • एमपी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगिन क्रडेंशियल दर्ज करके अपना नाम और सीट आवंटन चेक करें।
  • एमपी नीट यूजी सीट आवंटन परिणाम पीडीएफ को सेव करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications