मध्य प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट एग्जाम 2024 का आयोजन एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया था।
Saurabh Pandey | April 24, 2024 | 01:05 PM IST
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) आज यानी 24 अप्रैल को एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शाम 4 बजे जारी करेगा। एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mpresults.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
एमपी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ ही स्क्रूटनी शेड्यूल की भी घोषणा की जाएगी। वहीं, कंपार्टमेंटल परीक्षा जुलाई 2024 में होने की उम्मीद है। एमपी बोर्ड परिणाम 2024 से असंतुष्ट छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, एक या दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
एमपी बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक छात्र अपने रिजल्ट को एमपीबीएसई मोबाइल एप के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को स्मार्ट मोबाइल पर प्ले स्टोर पर जाकर एमपीबीएसई मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा। एप में know your result ऑप्शन का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर और मांगे गए अन्य विवरण को सबमिट करने के बाद एमपी बोर्ड रिजल्ट दिख जाएगा।
एमपीबीएसई आज शाम को ऑनलाइन मार्कशीट जारी करेगा जो प्रोविजनल होगा। एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की मूल मार्कशीट, पास प्रमाण पत्र के साथ, स्कूलों को भेजी जाएंगी, जिसे छात्र कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। इस साल एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं एक पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी।
GEHU देहरादून यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कैंडिडेट कक्षा 12वीं या समकक्षा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक मांगी गई है।
Abhay Pratap Singh