एमपी आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 में भाग लेने वाले उम्मीदवार 20 अक्टूबर शाम 6 बजे तक अपनी सीटें वापस ले सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | October 8, 2024 | 07:26 AM IST
नई दिल्ली: आयुष निदेशालय, मध्य प्रदेश द्वारा आज यानी 8 अक्टूबर को एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ayush.mponline.gov.in पर जाकर एमपी आयुष नीट यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एमपी आयुष नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 के लिए एमपी आयुष नीट यूजी 2024 मेरिट लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। मेरिट सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एमपी आयुष यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए अपने विकल्प भरने की अनुमति दी जाएगी।
एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 च्वाइस-फिलिंग 11 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवारों को एमपी आयुष यूजी 2024 च्वाइस-फिलिंग के लिए अपने नीट यूजी 2024 रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। उम्मीदवारों के लिए वरीयताएं जमा करने की आखिरी तिथि 13 अक्टूबर तय की गई है।
एमपी आयुष नीट यूजी सीट आवंटन का निर्धारण NEET-UG परीक्षा में उम्मीदवार का प्रदर्शन, प्राप्त योग्यता रैंक, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान भरी गई प्राथमिकताएं, श्रेणी-विशिष्ट आरक्षण, पाठ्यक्रम व कॉलेज में सीट की उपलब्धता और पात्रता मानदंडों का अनुपालन शामिल है।
एमपी आयुष नीट यूजी 2024 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट 16 अक्टूबर को जारी होगा। एमपी आयुष यूजी 2024 आवंटन सूची में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए 18 से 20 अक्टूबर के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
एमपी आयुष नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी प्रवेश पत्र, नीट यूजी स्कोरकार्ड, कक्षा 10 व 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाम पत्र (यदि लागू हो) की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, चरित्र प्रमाण पत्र और आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी होनी चाहिए।