Maharashtra SSC, HSC Supplementary Date Sheet 2024: महाराष्ट्र कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री डेट शीट जारी

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षाएं दो पालियों में 3-3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी।

महाराष्ट्र कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा 2024 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)महाराष्ट्र कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा 2024 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 5, 2024 | 02:43 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं (SSC) और कक्षा 12वीं (HSC) के लिए महाराष्ट्र पूरक परीक्षा तिथि 2024 जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार, महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 जुलाई से शुरू होगी।

महाराष्ट्र राज्य बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

Background wave

महाराष्ट्र कक्षा 10 वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जुलाई 30 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं, महाराष्ट्र कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा 16 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सप्लीमेंट्री टाइम टेबल देख सकते हैं।

Also readSTAR Scholarship Programme 2024: एचईटीएस ने महाराष्ट्र के छात्रों के लिए स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की

महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम 2024 के अनुसार, महाराष्ट्र कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14,84,441 (94.56%) छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2024 में 13,29,684 (93.37%) विद्यार्थी सफल हुए हैं। महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 27 मई को और महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 21 मई को घोषित किया गया था।

महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी, एचएससी परिणाम 2024 में सफल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने की आवश्यकता थी। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्र परीक्षा 2024 में शामिल हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।

Maharashtra Class 10, 12 supplementary exams 2024: कैसे डाउनलोड करें?

नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम टाइम टेबल 2024 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार सप्लीमेंट्री डेट शीट 2024 देख सकते हैं।
  • उम्मीदवार इसे जांचें और पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications