MPPSC SET 2024: मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल, पात्रता मानदंड जानें

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा। वहीं, रिजर्व कैंडिडेट के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है।

एमपी सीईटी परीक्षा 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एमपी सीईटी परीक्षा 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | April 19, 2024 | 03:58 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 (एमपी सीईटी 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 20 अप्रैल दोपहर 12 बजे बंद कर दी जाएगी। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश सीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च 2024 से शुरू की गई थी। एमपी सेट 2024 आवेदन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो 27 मार्च से 22 अप्रैल तक खोली गई है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 21 से 30 अप्रैल तक फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।

एमपी राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के कैंडिडेट को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, अन्य श्रेणियों व एमपी के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये तय की गई है।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। राज्य पात्रता परीक्षा 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। कैंडिडेट के लिए प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगा।

Also readMP SET 2024: मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा पंजीकरण का नोटिफिकेशन जारी, 21 मार्च से करें आवेदन

एमपी सीईटी 2024 परीक्षा दो प्रश्नपत्रों में आयोजित की जाएगी। मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 3 घंटे यानी 180 मिनट की अवधि के लिए किया जाएगा। दोनों प्रश्नपत्रों में कुल 300 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन पास या पीजी फाइनल ईयर/ पीजी 3rd ईयर/ पीजी 4th सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के लिए पीजी में न्यूनतम योग्यता अंक 55% और रिजर्व कैटेगरी के लिए योग्यता अंक 50% तय की गई है।

MP SET 2024 Application Form: आवेदन करें

निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, SET एप्लीकेशन 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • आवश्यक जानकारी के साथ फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications