Saurabh Pandey | November 23, 2024 | 08:15 PM IST | 1 min read
केजीएमयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए इंटरव्यू की तारीख और इंटरव्यू की प्रक्रिया की जानकारी आवेदन करते वक्त इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत 332 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन रिक्तियों के बारे में आधिकारिक वेबसाइट kgmu.org पर डिटेल विवरण उपलब्ध हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
केजीएमयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी।
केजीएमयू नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों 2,360 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एसटी और एससी उम्मीदवारों को 1,416 रुपये का भुगतान करना होगा।
केजीएमयू नॉन टीचिंग भर्ती 2024 परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें 2 घंटे में पूरा करना होगा। इसमें सामान्य अंग्रेजी (60 अंक), सामान्य ज्ञान (10 अंक) और गणित (10 अंक) के सेक्शन शामिल होंगे, जिसमें गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन होगा।