JPSC Civil Services Mains 2024: जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन विंडो री-ओपन, ऐसे करें आवेदन

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 संभावित रूप से 22 से 24 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 342 रिक्तियों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 342 रिक्तियों को भरना है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 12, 2024 | 07:10 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा (JCCSCE) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोल दी है। योग्य उम्मीदवार जिन्होंने जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी 14 जून 2024 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 संभावित रूप से 22 से 24 जून, 2024 तक आयोजित की जाएगी। आयोग के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 342 रिक्तियों को भरना है। इससे पहले, आवेदन विंडो 26 अप्रैल से 16 मई, 2024 तक खुली थी।

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा उपायुक्त, पुलिस उपाधीक्षक, राज्य कर पदाधिकारी, जेल अधीक्षक, झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-II, जिला दंडाधिकारी, सहायक निबंधक, श्रम अधीक्षक, परिवीक्षा पदाधिकारी एवं निरीक्षक जैसे विभिन्न पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।

JPSC Civil Services Mains 2024: पात्रता मानदंड

जेपीएससी सीसीएस मेन्स 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष तक है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, चाहे उनका अध्ययन का क्षेत्र कुछ भी हो।

Also readJPSC CSE Prelims Result 2023: जेपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परिणाम jpsc.gov.in पर जारी; 7,011 उम्मीदवार उत्तीर्ण

Jharkhand JPSC Mains 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Online Application लिंक पर क्लिक करें।
  • जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, और सबमिट करें।
  • भरे हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications