JPSC Civil Services Mains 2024: जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पंजीकरण की आखिरी तिथि आज, एग्जाम 22 जून से

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 342 रिक्तियां भरी जाएंगी।

जेपीएससी सीसीएस मेन्स 2024 एग्जाम 22 जून से 24 जून तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेपीएससी सीसीएस मेन्स 2024 एग्जाम 22 जून से 24 जून तक आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 14, 2024 | 07:25 AM IST

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से आज यानी 14 जून को झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा (जेसीसीएससीई) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आयोग परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जेपीएससी सिविल सेवा मेन्स 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवारों को अपना हाल टिकट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। बता दें कि, आयोग ने 12 जून को जेपीएससी सीसीई मुख्य आवेदन लिंक दोबारा खोला है।

Also readBPSC TRE 3.0 Exam Date: बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित, इस दिन होगा एग्जाम

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 22 जून से 24 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। जेपीएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य परिवीक्षा अधिकारी, कर अधिकारी, जेल अधीक्षक, श्रम अधीक्षक सहित विभिन्न पदों पर कुल 342 रिक्तियों को भरा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

जेसीसीएससीई मुख्य परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार आयोग से +918956622450, +919431301636, +919431301419 पर कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। वहीं, ईमेल आईडी helpdesk@digitalexamregistration.com पर ईमेल कर सकते हैं।

Jharkhand JPSC Mains 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Online Application लिंक पर क्लिक करें।
  • जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब, कैंडिडेट लॉगिन करें और आवेदन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ें।
  • मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें और इसे सबमिट करें।
  • भरे हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications