जेएसएससीई स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
Abhay Pratap Singh | September 9, 2024 | 07:48 AM IST
नई दिल्ली: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से सचिवालय में स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jsscregistration.in पर जाकर अंतिम तिथि या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन की आखिरी तिथि 5 अक्टूबर 2024 है। झारखंड स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए सफलता पूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आवेदन सुधार विंडो खुली रहेगी।
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से 50 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
जेएसएससी झारखंड सचिवालय आशुलिपिक्स (जेएसएससीई) के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) या ओएमआर-आधारित मोड में किया जाएगा।
जेएसएससी स्टेनोग्राफर 2024 के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 38 साल तय की गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
JSSC स्टेनोग्राफर 2024 परीक्षा के माध्यम से कुल 454 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें से सामान्य वर्ग के 182 पद, एसटी के 118 पद और एससी के 44 पद आरक्षित हैं। इसके आलावा, ओबीसी 1 के 45 पद, बीसी 2 के 7 पद और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 51 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकत हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार आसानी से जेएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं: