Jharkhand JCECE 2025: झारखंड पीसीबी, पीसीएम स्पेशल राउंड काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 1 नवंबर से पंजीकरण

Saurabh Pandey | October 31, 2025 | 07:59 PM IST | 2 mins read

इस इंटरव्यू में संबंधित संस्थानों को पर्षद द्वारा 19 नवंबर 2025 को प्रतीक्षा सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी।

अभ्यर्थियों द्वारा संस्थानों तथा पाठ्यक्रमों की प्राथमिकता के अनुसार विकल्पों को भरा जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)
अभ्यर्थियों द्वारा संस्थानों तथा पाठ्यक्रमों की प्राथमिकता के अनुसार विकल्पों को भरा जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने कृषि एवं अन्य समवर्गी पाठ्यक्रमों के लिए पीसीबी, पीसीएम एवं पीसीएमबी विषय समूहों के परीक्षाफलों के आधार पर स्पेशल राउंड काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है।

अभ्यर्थियों द्वारा संस्थानों तथा पाठ्यक्रमों की प्राथमिकता के अनुसार विकल्पों को भरा जाना है। विकल्पों को भरने की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीटों के आवंटन के लिए अधिक से अधिक विकल्पों को हीं भरें, जिसमें वे नामांकन कराने के लिए इच्छुक हों।

वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व आयोजित ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर नामांकित हैं तथा रिक्त बची सीटों पर पाठ्यक्रम एवं संस्थान परिवर्तन कराना चाहते हैं, वे इस इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। यदि इस इंटरव्यू में उन्हें सीट दोबारा आवंटित होती है तो नए आवंटित पाठ्यक्रम एवं संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा, क्योंकि उनका पूर्व का नामांकन स्वतः रद्द हो जाएगा।

Jharkhand JCECE 2025: आवेदन शुल्क

श्रेणी
काउंसलिंग शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस / बीसी-I / बीसी-II
₹ 400
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी
₹ 250

Jharkhand JCECE 2025: प्रतीक्षा सूची

इस इंटरव्यू में संबंधित संस्थानों को पर्षद द्वारा 19 नवंबर 2025 को प्रतीक्षा सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके आधार पर नामांकन के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के नामांकनों के बाद किसी कैटेगरी में रिक्ति होने की स्थिति में प्रत्तीक्षा सूची से संबंधित संस्थान द्वारा अभ्यर्थियों का नामांकन मेरिट के क्रम अनुसार 20 नवंबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक लिया जा सकता है।

Also read RSSB DEO Result 2025: आरएसएसबी डाटा एंट्री ऑपरेटर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रिजल्ट जारी, कटऑफ अंक जानें

स्पेशल राउंड काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंससिंग तिथि
विशेष राउंड के लिए रिक्त सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन
31 अक्टूबर 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं पसंद भरने की प्रारंभ तिथि
1 नवंबर 2025
सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं पसंद भरने की अंतिम तिथि
6 नवंबर 2025
भरी गई पसंदों में संशोधन (यदि आवश्यक हो)
7 नवंबर 2025
अस्थायी सीट आवंटन पत्र जारी होने की अवधि
10 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025
संबंधित संस्थान में प्रमाणपत्र / दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश
11 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications