Saurabh Pandey | September 5, 2025 | 09:18 AM IST | 2 mins read
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के सातवें चरण में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रदेश के सभी जनपदों में बने सहायता केन्द्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी प्रदेश में स्थापित किसी भी सहायता केन्द्र पर जाकर प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (जीकप) ने यूपी पॉलिटेक्निक स्पेशल काउंसलिंग राउंड 7 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जीकप काउंसलिंग राउंड 7 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in/ पर जाकर अपनी पसंद भर सकते हैं।
जीकप विशेष काउसंलिंग का सातवां चरण ऑनलाइन होगा तथा इस चरण में वे अभ्यर्ती ही प्रतिभाग कर सकेंगे, जिन्होंने छठे चरण तक किसी भी सीट पर प्रवेश नहीं लिया है अथवा विड्रॉल विकल्प का चयन नहीं किया गया है।
यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के सातवें चरण में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रदेश के सभी जनपदों में बने सहायता केन्द्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी प्रदेश में स्थापित किसी भी सहायता केन्द्र पर जाकर प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
राउंड 7 काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग डेट्स |
---|---|
7वें चरण के लिए रिक्त सीटों पर विकल्प भरना | 4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक |
मौजूदा अल्पसंख्यक संस्थानों में अल्पसंख्यक विशेष कोटा सीटों के लिए विकल्प भरना | 4 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक |
7वें चरण की सीट आवंटन तिथि | 9 सितंबर 2025 |
आवंटित अभ्यर्थियों द्वारा सुरक्षा धनराशि + काउंसलिंग शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन), सभी सीटें स्वतः फ्रीज़ हो जाएंगी | 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक |
जिला सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन | 10 सितंबर से 13 सितंबर 2025 तक (शाम 5 बजे तक) |
7वें चरण के लिए सीट वापसी (विड्रॉल) | 14 सितंबर 2025 |
आवंटित संस्थान में अंतिम रिपोर्टिंग की तिथि | 15 सितंबर 2025 (शाम 5 बजे तक) |
जीकप काउंसलिंग के सातवें राउंड की सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थी को निर्धारित सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क एवं काउंसलिंग शुल्क (3000 रुपये सीट एक्सेप्टेन्स शुल्क एवं 250 रुपये काउंसलिंग शुल्क) कुल 3250 रुपये पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा।
आवंटित संस्था में प्रवेश प्राप्त करने के बाद संस्था प्रधानाचार्य/निदेशक के द्वारा प्रवेशित अभ्यर्थियों की एनआईसी पोर्टल पर 15 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे तक पीआई (PARTICIPATING INSTITUTE) रिपोर्टिंग करनी अनिवार्य होगी, जिससे प्रवेशित अभ्यर्थियों का प्रवेश एनआईसी के सॉफ्टवेयर में सुनिश्चित हो सके।
चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज यानी 21 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यह jeecup.admissions.nic.in पर 25 अगस्त 2025 तक सक्रिय रहेगी। जीकप राउंड 6 उन उम्मीदवारों के लिए अंतिम अवसर है जो यूपी के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश चाहते हैं।
Santosh Kumar