JEE Main Final Answer Key: जेईई मेन फाइनल आंसर की आज होगी जारी, 19 अप्रैल तक आएगा रिजल्ट

जेईई मेन सत्र 2 का परिणाम जेईई एडवांस्ड कट-ऑफ, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्यवार टॉपर्स के साथ घोषित किया जाएगा।

जेईई मेन 2025 के फाइनल स्कोरकार्ड की एक प्रति उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जेईई मेन 2025 के फाइनल स्कोरकार्ड की एक प्रति उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भेजी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | April 18, 2025 | 11:29 AM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज यानी 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जेईई मेन 2025 सत्र-II की फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगा। इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन की फाइनल आंसर की 17 अप्रैल को जारी किया था, लेकिन बाद में फिर इसे हटा लिया गया था।

एनटीए ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कल यानी 19 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जाएगा।

JEE Main 2025 Session 2 Result: एनटीए ने हटाई थी फाइनल आंसर की

एनटीए ने JEE Main 2025 फाइनल आंसर की लिंक को एक प्रश्न हटाए जाने के बाद हटा दिया। विशेष रूप से, उम्मीदवारों ने जेईई मेन सत्र 2 प्रोविजनल आंसर की 2025 में नौ त्रुटियों का आरोप लगाया।

JEE Main Session 2 Result 2025 Link स्कोरकार्ड क्रेडेंशियल

जेईई मेन स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी जेईई मेन 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

JeeMain Result 2025 Session 2: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब 'View JEE Main 2025 result' पर क्लिक करें।
  • अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • JEE Main 2025 रिजल्ट स्कोर के साथ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • JEE Main 2025 रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

Also read JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

Marks Calculator JEE Mains 2025: संभावित कटऑफ

विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए अपेक्षित कट-ऑफ 90 से 95, ईडब्ल्यूएस- 80 से 84, ओबीसी-एनसीएल- 77 से 80, एससी- 60 से 64, एसटी- 43 से 47 के बीच रहेगी। जनवरी सत्र में, सामान्य वर्ग के लिए जेईई मेन कट ऑफ 95 से ऊपर, ईडब्ल्यूएस- 85 से ऊपर, ओबीसी-एनसीएल- 83+, एससी, एसटी- 50+ थी।

JEE Mains Percentile Predictor: जेईई एडवांस क्वालीफाइंग कट-ऑफ

केवल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। इस वर्ष उम्मीदवारों की अधिक संख्या के साथ, सामान्य श्रेणी के लिए क्वालीफाइंग कट-ऑफ 2024 में 93.24 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में लगभग 93.85 प्रतिशत हो जाने की संभावना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications