Trusted Source Image

JEE Main 2026 Exam: जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू, एग्जाम डे गाइडलाइंस, ड्रेस कोड, शिफ्ट टाइमिंग्स जानें

Saurabh Pandey | January 21, 2026 | 08:05 AM IST | 2 mins read

एनटीए ने 21 से 24 जनवरी तक होने वाली जेईई मेन 2026 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 28 और 29 जनवरी को परीक्षा देंगे, उनके लिए जेईई एडमिट कार्ड बाद में jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

एनटीए ने 21 से 24 जनवरी तक होने वाली जेईई मेन 2026 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने 21 से 24 जनवरी तक होने वाली जेईई मेन 2026 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2026 के पहले सत्र की शुरुआत आज 21 जनवरी से होगी। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी और 29 जनवरी तक चलेगी। जेईई मेन 2026 के जनवरी सत्र की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

एनटीए 21 जनवरी, 2026 को जेईई मेन का पहला पेपर आयोजित करेगा। पहला पेपर बीटेक या बीई का पेपर है। इसमें दो खंड होंगे - ए और बी। जेईई मेन के ए खंड में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित प्रत्येक विषय के 20 प्रश्न होंगे और बी खंड में पांच प्रश्न होंगे।

जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा, कम से कम दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें साथ लानी होंगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई तस्वीर के समान एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर को केंद्र पर उपस्थिति पत्रक पर चिपकाना होगा। उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी सत्र के हॉल टिकट को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से प्राप्त और डाउनलोड कर सकते हैं।

21 से 24 जनवरी तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

एनटीए ने 21 से 24 जनवरी तक होने वाली जेईई मेन 2026 परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार 28 और 29 जनवरी को परीक्षा देंगे, उनके लिए जेईई एडमिट कार्ड बाद में jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

JEE Main 2026 Exam Guidelines: एग्जाम डे गाइडलाइंस

  1. उम्मीदवारों को अपने जेईई मेन 2026 सत्र एक के एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी।
  2. एडमिट कार्ड के साथ, उन्हें एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा।
  3. एडमिट कार्ड पर हाल की फोटो लगी होनी चाहिए।
  4. अटेंडेंस शीट के लिए एक पासपोर्ट आकार की फोटो आवश्यक है, जो सत्र एक के आवेदन पत्र में अपलोड की गई फोटो के समान हो।
  5. दूसरे सत्र के पेपर 2 के ड्राइंग सेक्शन के लिए, उम्मीदवारों को अपना ज्योमेट्री बॉक्स सेट, पेंसिल, इरेज़र और रंगीन पेंसिल या क्रेयॉन लाना अनिवार्य है। ड्राइंग शीट पर वॉटरकलर का उपयोग वर्जित है।
  6. मधुमेह से पीड़ित छात्रों को चीनी की गोलियां और फल (जैसे केले, सेब, संतरे) जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री और एक पारदर्शी पानी की बोतल लाने की अनुमति है। हालांकि, चॉकलेट, कैंडी और सैंडविच जैसे पैक्ड खाद्य पदार्थ लाने की अनुमति नहीं है।

Also read NCHM JEE 2026: एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 25 मार्च तक बढ़ी exams.nta.nic.in/nchm-jee से करें आवेदन

JEE Main 2026: ड्रेस कोड

  1. धातु से बने आभूषण जैसे अंगूठियां, कंगन और झुमके पहन कर परीक्षा केंद्र पर न आएं।
  2. मोटे तले वाले जूते पहनना मना है।
  3. सादे और आरामदायक कपड़े पहनें।
  4. स्कार्फ न पहनें।

परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित वस्तुएं

जेईई मेन 2026 परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ज्यामिति बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का कागज या स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री, भोजन और पानी, मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, धातु की वस्तुएं लेकर जाना सख्त मना है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications