Saurabh Pandey | January 30, 2025 | 07:06 AM IST | 2 mins read
जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 पंजीकरण 31 जनवरी से शुरू होगाा, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी तक है। जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी और 8 अप्रैल को समाप्त होंगी।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जेईई मेन 2025 जनवरी सत्र 1 परीक्षा का आज आखिरी दिन है। जेईई मेन पेपर 2 बीआर्क और बीप्लानिंग परीक्षा के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड पहले ही आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है।जारी कर दिया है।
एनटीए दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक एक ही पाली में जेईई मेन्स पेपर 2ए बीआर्क और 2बी बीप्लानिंग आयोजित करेगा। जेईई मेन्स बीई, बीटेक पेपर 1 के विपरीत, जिन उम्मीदवारों ने पेपर 2ए और पेपर 2बी का विकल्प चुना है, उन्हें गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट या योजना-आधारित प्रश्नों को हल करना होगा।
जेईई मेन 2ए बीआर्क के लिए आयोजित किया जाएगा। पहले दो खंड, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में गणित और क्वालीफाइंग टेस्ट और ड्राइंग टेस्ट पेन-एंड-पेपर ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें ए 4 आकार के पेपर में हल करना होगा। पेपर 2बी सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा।
बीआर्क और बीप्लानिंग के लिए जेईई मेन प्रश्न पत्र 2025 के अनुसार, कुल 20 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे और पांच प्रश्नों के उत्तर संख्यात्मक मान के रूप में भरने होंगे। बीआर्क पेपर में ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर, सेक्शन ए और सेक्शन बी दोनों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी तक है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
जेईई मेन 2025 सत्र 1 समाप्त होने के बाद, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन 2025 उत्तर कुंजी जारी करेगी। उम्मीदवारों को एक निश्चित समय सीमा के भीतर चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 200 रुपये की आपत्ति शुल्क का भुगतान करके प्रोविजनल उत्तर कुंजी को चुनौती देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई, 2025 को निर्धारित है। जेईई मेन 2025 उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे।