JEE Main 2024 Exam: जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षा कल, अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान

Santosh Kumar | January 23, 2024 | 01:06 PM IST | 2 mins read

अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर देख सकते हैं।

जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षा कल (प्रतीकात्मक- पिक्सल)
जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षा कल (प्रतीकात्मक- पिक्सल)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन 2024 सत्र 1 बीआर्क/बीप्लानिंग (पेपर 2) परीक्षा कल यानी 24 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 21 जनवरी को एनटीए द्वारा जारी कर दिया गया था। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर देख सकते हैं।

जेईई मेन 2024 सत्र 1 बीई/बी.टेक (पेपर 1) परीक्षा 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। एनटीए 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को जेईई मेन 2024 सत्र 1 परीक्षा आयोजित करेगा। एनटीए ने पहले ही पेपर 2 के लिए परीक्षा से जुड़े दिशानिर्देश एडमिट कार्ड के माध्यम से उम्मीदवारों के साथ साझा कर दिए हैं, जिनका उम्मीदवारों को विशेष ध्यान रखना होगा।

जैसे जेईई मेन परीक्षा 2024 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को पेपर शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। परीक्षा के दौरान, उम्मीदवार को परीक्षा कक्ष में अपनी आवंटित सीट पर बैठना चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार सीट बदलने का प्रयास करता है, तो उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा।

एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है। बिना हॉल टिकट के किसी भी हालत में उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही कम से कम एक सरकारी आईडी प्रूफ जैसे आधारकार्ड व पैनकार्ड आदि भी होना चाहिए।

इसके अलावा अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर या फोन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं।

सत्र 1 में बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी।

आपको बता दें कि जेईई मेन सत्र 1 के लिए 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इसमें पास होने वाले 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसके बाद सफल छात्र आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी जैसे देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों से पढ़ाई कर सकेंगे।

[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications