जेईई एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन विवरण की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | May 22, 2025 | 03:29 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से आज यानी 22 मई को जेईई एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट जारी की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन विवरण की आवश्यकता होगी। जेईई एडवांस 2025 परीक्षा 18 मई को दो पालियों में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस्ड का आयोजन सीबीटी मोड में लगभग 2.5 लाख अभ्यर्थियों के लिए किया गया था।
जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट 2025 में उम्मीदवार परीक्षा में मार्क किए गए अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 ऑफिशियल आंसर की और जेईई एडवांस्ड प्रतिक्रिया पत्रक की सहायता से अभ्यर्थी अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकते हैं। जेईई एडवांस प्रोविजनल आंसर की 26 मई, 2025 को जारी की जाएगी।
Also readJEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड क्वैश्चन पेपर 1, 2 जारी, jeeadv.ac.in से करे चेक
इससे पहले, आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस 2025 में उपस्थित हुए छात्रों के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पेपर-1 और पेपर-2 के प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। कैंडिडेट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर जेईई (एडवांस्ड) 2025 प्रश्न पत्र पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रोविजनल आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों के समाधान के बाद जेईई एडवांस्ड 2025 अंतिम उत्तर कुंजी और जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट साझा जारी किया जाएगा। जेईई एडवांस परीक्षा पास करने वाले छात्र आईआईटी में स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
नीचे बताए गए चरणों की सहायता से जेईई एडवांस्ड प्रतिक्रिया पत्रक डाउनलोड कर सकते हैं:
कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 के साथ ही परीक्षा की फाइनल आंसर की भी एनटीए ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
Santosh Kumar