जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा 26 मई को; 21 अप्रैल से आईआईटी मद्रास jeeadv.ac.in पर पंजीकरण शुरू करेगा

जेईई एडवांस्ड परीक्षा तिथि 2024: उम्मीदवार पेपर 1, पेपर 2 के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे, जानें शेड्यूल।

जेईई एडवांस परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा (सांकेतिक छवि: विकिमीडिया कॉमन्स)
जेईई एडवांस परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा (सांकेतिक छवि: विकिमीडिया कॉमन्स)

Alok Mishra | November 24, 2023 | 03:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। आईआईटी प्रवेश 2024 के लिए परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड 2024 पंजीकरण तिथि 21 अप्रैल है। योग्य उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा तिथि 2024

आईआईटी मद्रास द्वारा 26 मई, 2024 को दो पालियों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के जरिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिया जाएगा जबकि पेपर 2 की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। आईआईटी मद्रास 2 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा, जबकि जेईई एडवांस्ड 2024 परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा।

आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड पाठ्यक्रम 2024 जारी कर दिया है और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता मानदंड, पंजीकरण शुल्क और अन्य विवरण सहित जेईई एडवांस्ड 2024 सूचना विवरणिका अपलोड की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड 2024 शेड्यूल

ईवेंट

डेट

जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण

21-30 अप्रैल 2024 तक

पंजीकृत उम्मीदवारों के भुगतान की अंतिम तिथि

6 मई, 2024

एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा

17-26 मई, 2024

विकलांग/40% से कम विकलांगता वाले और लिखने में परेशानी का सामना करने वाले उम्मीदवारों द्वारा स्क्राइब का चयन

25 मई, 2024

जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट

26 मई, 2024

जेईई (एडवांस्ड) 2024 कैंडिडेट रिस्पांस की वेबसाइट पर उपलब्धता

31 मई, 2024

ऑनलाइन प्रोविजनल आंसर की

2 जून, 2024

प्रोविजनल आंसर की पर प्रतिक्रिया

2-3 जून 2024 तक

फाइनल आंसर की और जेईई (एडवांस्ड) 2024 परिणाम की घोषणा

9 जून, 2024

शेड्यूल के अनुसार, आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) 2024 के लिए पंजीकरण 9 जून से शुरू होगा और 10 जून तक जारी रहेगा। एएटी 2024 का आयोजन 12 जून को होगा और परिणाम 15 जून को घोषित किया जाएगा। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण ( JoSAA) प्रक्रिया 10 जून से शुरू होने की संभावना है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications