IOCL Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 467 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, वेतन 1 लाख

आईओसीएल नॉन-एग्जिक्यूटिव पर्सोनेल भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू की जाएगी।

आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन iocl.com पर कर सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन iocl.com पर कर सकेंगे। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | July 18, 2024 | 04:30 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन-एग्जिक्यूटिव पर्सोनेल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आईओसीएल भर्ती 2024 के तहत जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट, टेक्निकल अटेंडेंट, इंजीनियर असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आईओसीएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू होगी। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तिथि 21 अगस्त तय की गई है। पात्रता रखने वाली महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे।

आईओसीएल इस भर्ती अभियान के तहत कुल 467 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके आलावा, एससी/ एसटी/ पीएच/ एक्स सर्विसमैन श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

Also readRRC CR Recruitment 2024: आरआरसी सीआर अप्रेंटिस भर्ती के लिए rrccr.com पर आवेदन शुरू; भरी जाएंगी 2424 रिक्तियां

उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं और संबंधित क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग की डिग्री हो। IOCL भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 जुलाई 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर होगा। चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये से लेकर 1.05 लाख रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा। पात्रता मानदंड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

IOCL Non-Executive Personnel Bharti 2024: आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईओसीएल 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध करियर टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगी।
  • इस लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
  • कैंडिडेट शुल्क जमा करें और भरे गए फॉर्म को सबमिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications