India Post Recruitment 2024: डाक विभाग में स्टाफ कार ड्राइवर के 27 पदों पर निकली भर्ती, ऑफलाइन करें आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2024 से संबंधित आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

भारतीय पोस्ट ऑफिस ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइस)
भारतीय पोस्ट ऑफिस ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। (स्त्रोत- आधिकारिक वेबसाइस)

Abhay Pratap Singh | April 23, 2024 | 01:52 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग बेंगलुरु में स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से स्टाफ कार ड्राइवर के 27 पद भरे जाएंगे।

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इंडिया पोस्ट भर्ती 2024 से संबंधित आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को ‘द मैनेजर माली मोटर सर्विस, बेंगलुरु - 560001’ पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से उम्मीदवार को भेजना होगा।

Indian Postal Department Staff Car Driver Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास लाइट एंड हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट के पास 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

Also readMP Board 5th, 8th Result 2024 (Out) Live: एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक @rskmp.in, टॉपर्स

Indian Postal Department Recruitment 2024: आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

India post recruitment 2024: कुल रिक्तियां

भारतीय पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2024 के तहत कुल 27 रिक्तियों में से बीजी (मुख्यालय) रीजन में 15 पद भरे जाएंगे। वहीं, एनके रीजन में 4 पद और एसके रीजन में 8 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

India Post Office Bharti 2024: चयन प्रक्रिया और वेतन

इंडियन पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट में शामिल होना होगा। इस भर्ती में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों का प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष का होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications