उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इंडिया पोस्ट स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2024 से संबंधित आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 23, 2024 | 01:52 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग बेंगलुरु में स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के माध्यम से स्टाफ कार ड्राइवर के 27 पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाकर इंडिया पोस्ट भर्ती 2024 से संबंधित आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को ‘द मैनेजर माली मोटर सर्विस, बेंगलुरु - 560001’ पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से उम्मीदवार को भेजना होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास लाइट एंड हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा कैंडिडेट के पास 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
भारतीय पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती 2024 के तहत कुल 27 रिक्तियों में से बीजी (मुख्यालय) रीजन में 15 पद भरे जाएंगे। वहीं, एनके रीजन में 4 पद और एसके रीजन में 8 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
इंडियन पोस्ट ऑफिस स्टाफ कार ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट में शामिल होना होगा। इस भर्ती में सिलेक्टेड अभ्यर्थियों का प्रोबेशन पीरियड 2 वर्ष का होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।