Indian Coast Guard Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, लास्ट डेट 25 फरवरी

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों में 300 रिक्तियां भरी जानी हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों में 300 रिक्तियां भरी जानी हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 11, 2025 | 01:07 PM IST

नई दिल्ली: ज्वाइन इंडियन कोस्ट गार्ड (जेआईसीजी) ने नाविक जीडी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 फरवरी से शुरू कर दी है। कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से भारतीय तटरक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के तहत विभिन्न क्षेत्रों में 300 रिक्तियां भरी जानी हैं, जिनमें नाविक सामान्य ड्यूटी (जीडी) के लिए 260 पद और नाविक घरेलू शाखा (डीबी) के लिए 40 पद शामिल हैं। सभी पद नार्थ, वेस्ट, ईस्ट, साउथ और सेंटर जोन के लिए हैं।

इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये है, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Indian Coast Guard Recruitment 2025: भर्ती के लिए आयु सीमा

भारतीय तटरक्षक भर्ती 2025 के तहत दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच हुआ होना चाहिए।

रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों को जारी किया जाएगा जिन्होंने शुल्क का भुगतान किया है और परीक्षा शुल्क में छूट के पात्र हैं।

Also readIIT Kanpur News: आईआईटी कानपुर के शोध छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

Indian Coast Guard Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। नाविक (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को गणित और भौतिकी के साथ स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

नाविक (घरेलू शाखा) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (COBSE) द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications