आईआईटी दिल्ली की तरफ से ओपन हाउस कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। यह कार्यक्रम 15 जून को और संस्थान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
Saurabh Pandey | June 12, 2024 | 04:03 PM IST
नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली की तरफ से जेईई एडवांस्ड 2024 में उत्तीर्ण होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए ओपन हाउस आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारत में दिल्ली परिसर और संयुक्त अरब अमीरात में अबू धाबी परिसर दोनों में 15 जून को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में आयोजित किया जाएगा।
ओपन हाउस का उद्देश्य जेईई एडवांस्ड क्वालिफायर को अकादमिक, छात्र मामले और विविधता और समावेशन सहित विभिन्न प्रभागों के डीन के साथ एक जुड़ने का अवसर प्रदान करना है। दिल्ली और अबू धाबी दोनों परिसरों के संकाय सदस्य भी प्रश्नों के समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आईआईटी दिल्ली की तरफ से ओपन हाउस कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। यह कार्यक्रम 15 जून को और संस्थान के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
इनिशिएटिव फॉर जेंडर इक्विटी एंड सेंसिटाइजेशन (आईजीईएस) और ऑफिस ऑफ एक्सेसिबल एजुकेशन (ओएई) द्वारा 18 जून, 2024 को केवल महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित ओपन हाउस को 15 जून के कार्यक्रम के साथ मिला दिया गया है।
आईआईटी दिल्ली के ओपन हाउस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शैक्षणिक कार्यक्रमों, करियर की संभावनाओं और उपलब्ध छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। वर्तमान छात्रों के साथ बातचीत से परिसर के रहन-सहन की झलक मिलेगी। इस दिन हॉस्टल, भोजनालयों और अनुसंधान और शिक्षण बुनियादी ढांचे सहित आईआईटी दिल्ली की सुविधाओं के बारे में छात्र जानकारी कर सकेंगे।