Saurabh Pandey | July 19, 2024 | 09:11 AM IST | 1 min read
आईआईएसईआर ने आईआईएसईआर, आईआईटी मद्रास और आईआईएससी बैंगलोर द्वारा प्रस्तावित बीएस-एमएस दोहरी डिग्री और बीएस डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा 2024 के पहले दौर की काउंसलिंग/प्रवेश सूची जारी की है।
नई दिल्ली : भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) ने आईआईएसईआर आईएटी राउंड 1 काउंसलिंग सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार आईआईएसईआर प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बीएस और एमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए बेरहामपुर, भोपाल, कोलकाता, मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति में IISER परिसरों द्वारा पेश किए गए 9 कार्यक्रमों में से वरीयता क्रम में विकल्प प्रस्तुत करने की अनुमति दी गई थी।
संस्थान ने बताया कि आईआईएसईआर प्रवेश 2024 सीट उपलब्धता, आईएटी रैंक, आईआईएसईआर ऑर्डर प्राथमिकताओं और उम्मीदवारों की श्रेणी के आधार पर पेश किया गया है। जिन लोगों को प्रवेश की पेशकश की गई है, उन्हें 25 जुलाई शाम 4 बजे तक सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, काउंसलिंग/प्रवेश प्रस्तावों का दूसरा दौर 30 जुलाई, 2024 को जारी होने वाला है और 3 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा। तीसरे दौर की काउंसलिंग/प्रवेश प्रस्तावों की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
आईआईएसईआर आईएटी सीट स्वीकृति शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, ओबीसी-एनसीएल, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए 35,000 रुपये है, जबकि एससी, एसटी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 17,500 रुपये है।