IISER IAT 2024 Counselling: आईआईएसईआर आईएटी काउंसलिंग दस्तावेज सत्यापन आज से iiseradmission.in पर होगा शुरू

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे IISER IAT 2024 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट, iiseradmission.in पर जाकर विकल्प भर सकेंगे।

आईआईएसईआर आईएटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईआईएसईआर आईएटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 2, 2024 | 07:53 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) की तरफ से आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2024 काउंसलिंग के लिए दस्तावेज सत्यापन कार्य आज यानी 2 जुलाई से शुरू किया जाएगा।

IISER 2024 काउंसलिंग दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 5 जुलाई, 2024 को समाप्त होगी। आईआईएसईआर 2024 परीक्षा 9 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा IISER, IISc बैंगलोर और IIT मद्रास संस्थान में प्रस्तावित BS-MS दोहरी डिग्री और Bs डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

IISER IAT 2024: सीट आवंटन परिणाम

IISER IAT 2024 सीट आवंटन परिणाम 7 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को IISER IAT 2024 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों को संस्थान में सीटों की उपलब्धता, उम्मीदवार की IAT रैंक, उम्मीदवार द्वारा दी गई संस्थान प्राथमिकताएं और उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

IISER IAT 2024: जरूरी दस्तावेज

  • जेईई एडवांस्ड, केवीपीवाई और आईआईएसईआर का एडमिट कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • काउंसलिंग लेटर
  • जेईई एडवांस्ड, केवीपीवाई और आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोरकार्ड
  • हाल की तस्वीर
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)

Also read CTET Admit Card 2024: सीबीएसई सीटीईटी हाल टिकट जल्द ctet.nic.in पर होगा जारी, परीक्षा 7 जुलाई को

बता दें कि आईआईएसईआर आईएटी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई को समाप्त हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे IISER IAT 2024 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट, iiseradmission.in पर जाकर विकल्प भर सकेंगे। मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को देश भर के विभिन्न आईआईएसईआर संस्थानों में सीटों की पेशकश की जाएगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications