IIM Ahmedabad: आईआईएम अहमदाबाद के ePGD-ABA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए राउंड 2 आवेदन की आखिरी तिथि नजदीक

GMAT/ GRE/ CAT/ GATE या ePGD-ABA क्वालीफाइंग-कम-एप्टीट्यूड टेस्ट में वैध स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

आईआईएम अहमदाबाद के ePGD-ABA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन करें।
आईआईएम अहमदाबाद के ePGD-ABA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन करें।

Abhay Pratap Singh | December 6, 2024 | 04:19 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) के ई-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स (ePGD-ABA) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए राउंड 2 आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर, 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.iima.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

डेटा-संचालित उद्योगों में नेतृत्व करने के इच्छुक पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया यह परिवर्तनकारी कार्यक्रम तकनीकी कौशल को रणनीतिक व्यावसायिक अंतर्दृष्टि के साथ मिश्रित करता है। पाठ्यक्रम में सांख्यिकीय विश्लेषण, मशीन लर्निंग और प्रिडिक्टिव मॉडल जैसे एडवांस विषयों को शामिल किया गया है, जिन्हें विश्व स्तरीय संकाय द्वारा पढ़ाया जाता है।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “भारत का एनालिटिक्स बाजार 2025 तक 16 बिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान है, यह कार्यक्रम पेशेवरों को बिजनेस एनालिटिक्स के उभरते क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और परिवर्तनकारी विकास को आगे बढ़ाने के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है।”

Also readAIMA MAT Admit Card 2024: एआईएमए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट सीबीटी 1 एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 7 दिसंबर को

आईआईएम अहमदाबाद: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार आईआईएम अहमदाबाद के ePGD-ABA प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं:

शैक्षिक पृष्ठभूमि (Educational Background) - स्ट्रांग क्वांटिटेटिव एंड एनालिटिकल प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल के साथ स्नातक (UG) की डिग्री होनी चाहिए।

कार्य अनुभव (Work Experience) - न्यूनतम 2 वर्ष का कार्य अनुभव (बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में); संबंधित क्षेत्र में असाधारण शैक्षणिक/व्यावसायिक योग्यता वाले उम्मीदवारों के लिए अनुभव मानदंड में छूट दी जाएगी।

टेस्ट स्कोर (Test Score) - GMAT/ GRE/ CAT/ GATE या ePGD-ABA क्वालीफाइंग-कम-एप्टीट्यूड टेस्ट में वैध स्कोर होना चाहिए।

Jaro Education Website: कहां आवेदन करें?

ई-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड बिजनेस एनालिटिक्स प्रोग्राम में प्रवेश के लिए उम्मीदवार राउंड 2 के लिए जारो एजुकेशन वेबपेज www.jaroeducation.com/epost-graduate-diploma-in-advanced-business-analytics-iim-ahmedabad पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआईएम अहमदाबाद ईपीजीडी-एबीए की वेबसाइट www.iima.ac.in/academics/ePGD-ABA पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications