IGNOU June TEE 2024: इग्नू जून टीईई प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम जारी, ignou.ac.in से करें चेक

इग्नू जून टीईई 2024 थ्योरी परीक्षा कल यानी 7 जून से शुरू होगी। परीक्षा 15 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

इग्नू जून टीईई प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू जून टीईई प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 6, 2024 | 06:30 PM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इग्नू जून टीईई परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

IGNOU June TEE 2024: प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इग्नू जून टीईई 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जुलाई से 26 जुलाई तक मास्टर ऑफ साइंस-गणित के साथ कंप्यूटर साइंस (एमएससी-एमएसीएस), मास्टर ऑफ साइंस-इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (एमएससी-आईएस) पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (पीजीडीएएसटी) आदि के लिए कई पालियों में आयोजित की जाएगी।

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (सीएमएडी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) और कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) जैसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जुलाई से 19 अगस्त तक होंगी।

IGNOU June TEE 2024: परीक्षा तिथि

इग्नू जून टीईई 2024 थ्योरी परीक्षा कल यानी 7 जून से शुरू होगी। परीक्षा 15 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

Also read IGNOU TEE June Postponed 2024: इग्नू टीईई 18 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित, अब 23 जून को होगी; जानें वजह

IGNOU June TEE 2024: शेड्यूल चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर न्यूज और अनाउंसमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • अब, “प्रैक्टिकल परीक्षा जून 2024 टर्म एंड परीक्षा के लिए डेट शीट” लिंक पर क्लिक करें।
  • इग्नू जून टीईई 2024 परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से 18 जून को आयोजित होने वाली इग्नू टीईई जून 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार, अब इग्नू टर्म एंड एग्जाम 18 जून 2024 का आयोजन 23 जून को किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications