इग्नू जून टीईई 2024 थ्योरी परीक्षा कल यानी 7 जून से शुरू होगी। परीक्षा 15 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
Saurabh Pandey | June 6, 2024 | 06:30 PM IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (टीईई) प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इग्नू जून टीईई परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, इग्नू जून टीईई 2024 प्रैक्टिकल परीक्षा 15 जुलाई से 26 जुलाई तक मास्टर ऑफ साइंस-गणित के साथ कंप्यूटर साइंस (एमएससी-एमएसीएस), मास्टर ऑफ साइंस-इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (एमएससी-आईएस) पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी (पीजीडीएएसटी) आदि के लिए कई पालियों में आयोजित की जाएगी।
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (सीएमएडी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) और कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) जैसे अन्य पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जुलाई से 19 अगस्त तक होंगी।
इग्नू जून टीईई 2024 थ्योरी परीक्षा कल यानी 7 जून से शुरू होगी। परीक्षा 15 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तरफ से 18 जून को आयोजित होने वाली इग्नू टीईई जून 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार, अब इग्नू टर्म एंड एग्जाम 18 जून 2024 का आयोजन 23 जून को किया जाएगा।
NEET Results 2024: नीट परीक्षा में कथित पेपर लीक होने की बात कर परीक्षा दोबारा कराने की मांग छात्र कर रहे हैं। इसके साथ ही एनटीए की तरफ से ग्रेस मार्क्स दिए जाने पर भी छात्रों में नाराजगी है।
Saurabh Pandey