IGNOU July Admission 2024: इग्नू जुलाई एडमिशन ओडीएल, ऑनलाइन कोर्स के लिए पंजीकरण की डेट 30 सितंबर तक फिर बढ़ी

Saurabh Pandey | September 21, 2024 | 12:54 PM IST | 1 min read

इग्नू के जुलाई सत्र में नए प्रवेश के लिए, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक छात्र नामित ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए यह चौथा विस्तार है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर थी। (आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए यह चौथा विस्तार है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर थी। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई एडमिशन के लिए नए ओडीएल और ऑनलाइन कोर्स (प्रमाणपत्र और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) के लिए पंजीकरण की डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है। इग्नू के इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र अब 30 सितंबर तक अपना आवेदन भरकर ओडीएल कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट http://ignouadmission.samarth.edu.in और ऑनलाइन के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जमा कर सकते हैं।

इग्नू के जुलाई सत्र में नए प्रवेश के लिए, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में नामांकन के इच्छुक छात्र नामित ओडीएल और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU July Admission 2024: आवेदन के लिए दस्तावेज

  • स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो
  • स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम)
  • शैक्षणिक योग्यता के स्कैन किए गए दस्तावेज
  • अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई प्रति, अनिवार्य नहीं
  • श्रेणी प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी, यदि लागू हो जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी

Also read NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, mcc.nic.in से करें आवेदन

इग्नू जुलाई प्रवेश 2024 इग्नू द्वारा अपने ओडीएल और ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

  • स्नातक कार्यक्रम - बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, और अन्य पाठ्यक्रम
  • स्नातकोत्तर कार्यक्रम - एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू, आदि।
  • डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रम - शिक्षा, प्रबंधन, स्वास्थ्य, कृषि और अन्य क्षेत्रों में डिप्लोमा और प्रमाणपत्र।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications