IGNOU December TEE 2024: इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा फॉर्म जमा करने की डेट 3 नवबंर तक बढ़ी

इग्नू ने दिसंबर टीईई 2024 के लिए सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों - ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रम, जीओएएल और ईवीबीबी के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

दिसंबर 2024 की टर्म-एंड परीक्षाएं 2 दिसंबर से पेन और पेपर दोनों के साथ-साथ सीबीटी मोड में आयोजित की जानी है।
दिसंबर 2024 की टर्म-एंड परीक्षाएं 2 दिसंबर से पेन और पेपर दोनों के साथ-साथ सीबीटी मोड में आयोजित की जानी है।

Saurabh Pandey | October 28, 2024 | 02:46 PM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा (टीईई) के लिए बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा आगे बढ़ा दी है। इग्नू के छात्र मूल्यांकन प्रभाग (एसईडी) के हालिया अपडेट के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के साथ ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कार्यक्रमों दोनों में नामांकित छात्रों के लिए समय सीमा 3 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है।

पहले समय सीमा 28 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई थी। हालांकि, नए विस्तार के साथ छात्र अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 3 नवंबर तक अपने फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, ओडीएल और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए इग्नू दिसंबर 2024 टीईई 2 दिसंबर से शुरू होगी। दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई 2024 9 जनवरी तक निर्धारित है।

IGNOU December TEE 2024: आवेदन का तरीका

  • इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिसंबर टीईई 2024 असाइनमेंट सबमिशन लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें।
  • फिर अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • अब संबंधित कोड के साथ स्कैन किया हुआ असाइनमेंट अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब दिसंबर टीईई 2024 असाइनमेंट सबमिशन रसीद का स्क्रीनशॉट लें।

IGNOU December TEE 2024: परीक्षा पैटर्न

टीईई परीक्षा कंप्यूटर विज्ञान में अनुप्रयोगों के साथ गणित में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी-एमएसीएस), सूचना सुरक्षा में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी-आईएस), और अपडेट सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीएएसटी) जैसे कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी।

IGNOU December TEE 2024: प्रैक्टिकल परीक्षा विषय

मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट (सीएमएडी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) और कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

Also read JEE Main 2025 Exam Live: जेईई मेन वेबसाइट में बदलाव; जानें नया एग्जाम पैटर्न और सिलेबस, परीक्षा कैलेंडर जल्द

इस बीच, मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर टीईई 2024 के लिए सभी प्रकार के पाठ्यक्रमों - ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रम, जीओएएल और ईवीबीबी - के लिए असाइनमेंट जमा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इस अवधि के दौरान, हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी दोनों प्रस्तुतियां विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार की जाती हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications