ICFAI Applications 2024: आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल के एमबीए, पीजीपीएम प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

आईबीएस में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड के संबंध में अभ्यर्थियों को केवल आईबीएस प्रवेश कार्यालय, हैदराबाद से संपर्क करना होगा।

आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट 'ICFAI')आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट 'ICFAI')

Abhay Pratap Singh | March 22, 2024 | 02:47 PM IST

नई दिल्ली: आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल ने एमबीए और पीजीपीएम प्रोग्राम में छात्रों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibsindia.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं।

आईबीएस बिजनेस स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1,800 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल में प्रवेश एनएमएटी में जीएमएसी/ सीएटी/ एक्सएटी/ जीमैट/ सीयूईटी पीजी या अन्य प्रबंधन परीक्षा के बाद समूह चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Background wave

आईबीएस बिजनेस स्कूल प्रवेश 2024 में प्रवेश के लिए आईबीएस अहमदाबाद, आईबीएस बेंगलुरु, आईबीएस देहरादून, आईबीएस गुरुग्राम, आईबीएस हैदराबाद हेड ऑफिस, आईबीएस जयपुर, आईबीएस मुंबई, आईबीएस पुणे स्थित परिसर में 6 और 7 अप्रैल को चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आईबीएस कोलकाता परिसर के लिए उम्मीदवारों का चयन 7 और 8 अप्रैल को होगा।

Also readMAH CET 2024: एमएएच बीसीए, बीबीए, बीएमएस, बीबीएम सीईटी 2024 पंजीकरण आज से शुरू, 11 अप्रैल अंतिम तिथि

आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल के एमबीए और पीजीपीएम कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आईबीएस हैदराबाद को छोड़कर सभी आईबीएस परिसरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्रता मानदंड के संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थियों को केवल आईबीएस प्रवेश कार्यालय, हैदराबाद से संपर्क करना होगा।

ICFAI Business School 2024: शैक्षिक योग्यता

  • उम्मीदवार अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% अंकों में स्नातक (ग्रेजुएशन) किया हो।
  • स्नातक में अंग्रेजी माध्यम की पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले उम्मीदवारों को 31 मई 2024 तक टीओईएफएल/ एनईएलटी/ आईईएलटीएस स्कोर जमा करना होगा।
  • सभी आवेदकों के लिए न्यूनतम 15 वर्ष की शिक्षा (10+2+3/4 के आधार पर) पूरी करना अनिवार्य है। वहीं, अभ्यर्थियों को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र 1 दिसंबर 2024 तक जमा करना होगा।
  • अंतिम वर्ष की स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, हालाँकि कैंडिडेट 31 मई 2024 से पहले स्नातक मानदंडों को पूरा कर लिया हो।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications