Saurabh Pandey | May 30, 2025 | 06:49 PM IST | 2 mins read
आईसीएआई सीए सितंबर 2025 की परीक्षाएं 9 विदेशी परीक्षा शहरों में भी आयोजित की जाएंगी। इनमें अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद (सऊदी अरब) शामिल हैं।
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आईसीएआई सीए सितंबर परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। इसमें सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा तिथियां जारी की गई हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।
आईसीएआई सीए सितंबर 2025 की परीक्षाएं 9 विदेशी परीक्षा शहरों में भी आयोजित की जाएंगी। इनमें अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत, मस्कट और रियाद (सऊदी अरब) शामिल हैं।
आईसीएआई की तरफ से जारी समय सारिणी के अनुसार, ग्रुप 1 के लिए फाइनल पाठ्यक्रम परीक्षा 3, 6 और 8 सितंबर, 2025 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 12 और 14 सितंबर, 2025 को होगी।
इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 4, 7 और 9 सितंबर, 2025 को और ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 13 और 15 सितंबर, 2025 को होगी।
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा 16, 18, 20 और 22 सितंबर, 2025 को होगी।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 5 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, क्योंकि यह केन्द्र सरकार का अनिवार्य (राजपत्रित) अवकाश है।
आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा का पेपर 3 और 4 2 घंटे का होगा। इसी तरह, फाइनल परीक्षा का पेपर 6 4 घंटे की अवधि का है। हालांकि, अन्य सभी परीक्षाएं 3 घंटे की अवधि की हैं। फाउंडेशन परीक्षा के पेपर 3 और 4 में कोई एडवांस रीडिंग टाइम नहीं होगा, जबकि अन्य सभी पेपर में 1.45 बजे से 2 बजे तक 15 मिनट का एडवांस रीडिंग टाइम दिया जाएगा।
इसके अलावा, एमसीक्यू आधारित और वर्णनात्मक प्रश्न पत्रों वाले ओवरऑल पेपर के मामले में एमसीक्यू आधारित प्रश्न पत्र की सील दोपहर 2 बजे खोली जाएगी। एमसीक्यू आधारित प्रश्न पत्रों के लिए कोई अग्रिम पढ़ने का समय नहीं होगा।