ICAI CA May 2024: सीए फाउंडेशन, इंटर, फाइनल परीक्षा आवेदन सुधार विंडो की अंतिम तिथि कल, ये विवरण बदलें

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाएं मई-जून में दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। 18वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके शेड्यूल में बदलाव भी हो सकता है।

आईसीएआई सीए परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो की लास्ट डेट कल (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईसीएआई सीए परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो की लास्ट डेट कल (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 8, 2024 | 12:40 PM IST

नई दिल्ली: आईसीएआई सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के लिए आवेदन सुधार विंडो की आखिरी तारीख कल यानी 9 मार्च है। जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org या eservices.icai.org से विवरण ठीक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए करेक्शन विंडो 3 मार्च से खोली गई है।

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार, सीए इंटर, फाइनल परीक्षा दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप 1 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 3, 5, 7 मई को और ग्रुप 2 के लिए 9, 11, 13 मई को होगी।

इसी तरह सीए फाइनल ग्रुप 1 और 2 की परीक्षाएं क्रमशः 2 से 6 मई और 8 से 12 मई को आयोजित की जाएंगी। वहीं फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 20, 22, 24 और 26 जून को होनी हैं। हालांकि, 18वीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है।

ICAI CA May 2024: इन विवरणों में करें बदलाव

उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरण में आईसीएआई सीए 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने की अनुमति है

  • उम्मीदवार के नाम में वर्तनी संबंधी त्रुटियां
  • पिता के नाम में वर्तनी संबंधी त्रुटियां
  • माता के नाम में वर्तनी संबंधी त्रुटियां
  • जन्म तिथि
  • जाति वर्ग
  • पता
  • दिव्यांग श्रेणी
  • कॉलेज का नाम

Also readCA Exam Thrice a Year: सीए फाउंडेशन, इंटर परीक्षाएं साल में 3 बार होगी आयोजित

ICAI CA Exam 2024: ऐसे सुधारें आवेदन पत्र

आवेदन सुधार फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। अभ्यर्थी नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आईसीएआई सीए मई परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
  • यहां अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
  • आपका आवेदन प्रपत्र आपकी स्क्रीन पर चित्रित होगा।
  • यहां अपने फॉर्म में करेक्शन करें।
  • नीचे सेव पर क्लिक करें इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications