ICAI CA Foundation June 2024 Result: आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट icai.nic.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

आईसीएआई परीक्षा की नई योजना के तहत, सीए फाउंडेशन परीक्षा वर्ष में तीन बार आयोजित की जाती है। अगली सीए फाउंडेशन परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित होने वाली हैं।

सीए फाउंडेशन परीक्षा वर्ष में तीन बार आयोजित की जाती है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)
सीए फाउंडेशन परीक्षा वर्ष में तीन बार आयोजित की जाती है। (प्रतीकात्मक- फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | July 29, 2024 | 08:17 PM IST

नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईसीएआई सीए फाउंडेशन जून सत्र की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.i पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएआई सीए फाउंडेशन जून परीक्षा 2024 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। सीए फाउंडेशन जून 2024 के रिजल्ट में उम्मीदवार की योग्यता स्थिति के साथ विषय-वार अंक दिए गए हैं।

ICAI CA Foundation result 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले आईसीएआई रिजल्ट वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।।
  • होम पेज पर सीए फाउंडेशन परीक्षा परिणाम लिंक खोलें।
  • अब अपना रोल नंबर और पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद विवरण दर्ज करें।
  • अब रिजल्ट अगले पेज पर प्रदर्शित होगा।
  • अपने अंक चेक करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
  • सीए फाउंडेशन परीक्षा रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें।

सितंबर में होगी अगली सीए फाउंडेशन परीक्षा

आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रत्येक पेपर एक ही सत्र में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे के लिए आयोजित किया गया था। परीक्षा की नई योजना के तहत, सीए फाउंडेशन परीक्षा वर्ष में तीन बार आयोजित की जाती है। अगली सीए फाउंडेशन परीक्षाएं सितंबर महीने में आयोजित होने वाली हैं।

Also read CAT Exam 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए पंजीकरण 1 अगस्त से होगा शुरू; एग्जाम शेड्यूल और आवेदन लिंक जानें

बता दें कि आईसीएआई ने 14 जुलाई, 2024 को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। लगभग 20,446 उम्मीदवारों ने सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण की, जो मई 2024 में हुई थी। नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने 83.33% स्कोर के साथ सीए फाइनल में शीर्ष रैंक हासिल की। दिल्ली की वर्षा अरोड़ा ने 80% और 480 अंकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की। तीसरी रैंक संयुक्त रूप से मुंबई के किरण राजेंद्र सिंह मनराल और गिलमैन सालिम अंसारी को दी गई।

सीए इंटर परीक्षा में, भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने 89.67% के साथ पहली रैंक हासिल की, जबकि युज सचिन करिया और योग्य ललित चांडक ने 89.67% स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। मंजीत सिंह भाटिया और हिरेश काशीरामका ने 86.50% के साथ तीसरी रैंक हासिल की।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications