सीए नवंबर परीक्षा 2024 का पुनर्निर्धारण केवल झारखंड में हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची, छत्तीसगढ़ में रायपुर; और राजस्थान में झुंझुनू के परीक्षा केंद्रों के उम्मीदवारों पर लागू होता है।
Saurabh Pandey | November 6, 2024 | 02:16 PM IST
नई दिल्ली : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने झारखंड में आगामी विधान सभा चुनाव और अन्य राज्यों में उप-चुनावों के कारण चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल (सीए फाइनल नवंबर 2024) परीक्षा जो 13 नवंबर को होने वाली थी, उसे री-शेड्यूल कर दिया गया है।
सीए फाइनल परीक्षा का पेपर 6 हजारीबाग (झारखंड), जमशेदपुर (झारखंड), रांची (झारखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और झुंझुनू (राजस्थान) में अब 14 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
आईसीएआई की तरफ से की गई घोषणा के मुताबिक झारखंड विधान सभा के आम चुनाव और अन्य राज्यों में विधानसभा उपचुनावों के कारण, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल कोर्स परीक्षा, समूह II, पेपर - 6, इंटीग्रेटेड बिजनेस 13 नवंबर, 2024 बुधवार को हजारीबाग (झारखंड), जमशेदपुर (झारखंड), रांची (झारखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और झुंझुनू (राजस्थान) में आयोजित होने वाली समाधान (मल्टी-डिसिप्लिनरी केस स्टडीज) को फिर से निर्धारित किया गया है।
सीए नवंबर परीक्षा 2024 का पुनर्निर्धारण केवल झारखंड में हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची, छत्तीसगढ़ में रायपुर; और राजस्थान में झुंझुनू के परीक्षा केंद्रों के उम्मीदवारों पर लागू होता है। नवंबर 2024 सत्र के लिए सीए फाइनल परीक्षा 3 नवंबर, 2024 को शुरू हुई। देश के बाकी हिस्सों में परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।
आईसीएआई के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 13 नवंबर की परीक्षा के लिए पहले ही जारी किए गए सीए फाइनल 2024 एडमिट कार्ड संशोधित तिथि तक वैध रहेंगे और इसमें किसी संशोधन की आवश्यकता नहीं होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने मौजूदा सीए फाइनल नवंबर 2024 के एडमिट कार्ड 14 नवंबर को परीक्षा केंद्रों पर ले जाएं।