ICAI 2024 Campus Placement: आईसीएआई प्लेसमेंट में 240 कंपनियों ने लिया हिस्सा, उच्चतम पैकेज 26.7 लाख रुपये रहा

धीरज खंडेलवाल ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पिछले दो सत्रों के दौरान 8,000 से अधिक योग्य सीए को प्लेसमेंट मिला।

आईसीएआई 2024 कैम्पस प्लेसमेंट में पिछले दो सत्रों के दौरान 8,000 से अधिक योग्य सीए को प्लेसमेंट मिला। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीएआई 2024 कैम्पस प्लेसमेंट में पिछले दो सत्रों के दौरान 8,000 से अधिक योग्य सीए को प्लेसमेंट मिला। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | December 31, 2024 | 11:34 AM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अपना 60वां कैंपस प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए धीरज खंडेलवाल ने बताया कि इस साल कैंपस प्लेसमेंट में 240 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

जानकारी के अनुसार, 26.7 लाख रुपये का उच्चतम घरेलू पैकेज हासिल किया गया है। खंडेलवाल ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, जिसमें 240 कंपनियों से रिकॉर्ड भागीदारी, नया सीए बैच और उच्चतम वेतन प्रस्ताव शामिल हैं।

ICAI 2024 Campus Placement: औसत वेतन 12.49 लाख रुपये प्रति वर्ष

पिछले दो सत्रों के दौरान 8,000 से अधिक योग्य सीए को प्लेसमेंट मिला। कार्यक्रम में औसत वेतन 12.49 लाख रुपये प्रति वर्ष था, और जबकि उच्चतम पैकेज पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) द्वारा दिया गया था।

खंडेलवाल ने पोस्ट में लिखा कि यह सफलता चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बढ़ती मांग को दर्शाती है। जबकि आईआईटी जैसी अन्य पेशेवर डिग्री में प्लेसमेंट दर कम रही है, आईसीएआई के प्लेसमेंट कार्यक्रम में भारी वृद्धि देखी गई है।

Also readICAI CA Final Result 2024: सीए फाइनल रिजल्ट के बाद चुनें ये टॉप 5 करियर ऑप्शन, लाखों में होगी सैलरी

ICAI CA Final Result 2024: सीए रिजल्ट के आंकड़े

हाल ही में, आईसीएआई ने 26 दिसंबर को नवंबर 2024 परीक्षा के सीए फाइनल रिजल्ट घोषित किए। ग्रुप I की परीक्षा 3, 5 और 7 नवंबर को और ग्रुप II की परीक्षा 9, 11 और 13 नवंबर को आयोजित की गई थी।

जारी आंकड़ों के अनुसार, ग्रुप 1 की परीक्षा में शामिल हुए 66,987 उम्मीदवारों में से 11,253 (16.8 प्रतिशत) पास हुए। ग्रुप 2 में शामिल हुए कुल 49,459 उम्मीदवारों में से 10,566 (21.36 प्रतिशत) पास हुए।

दोनों ग्रुप में कुल 30,763 उम्मीदवार शामिल हुए और केवल 4134 ही पास हुए, जिससे पास प्रतिशत 13.44 प्रतिशत रहा। कुल 11,500 उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के रूप में अर्हता प्राप्त की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications