IBPS SO Main Exam 2023: आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2023 कल, जानें एग्जाम से जुड़ी अहम गाइडलाइंस

आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2023 प्रश्न पत्र हल करने का समय 60 मिनट निर्धारित किया गया है। प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे।

आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2023 कल (इमेज-पीटीआई)
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2023 कल (इमेज-पीटीआई)

Santosh Kumar | January 27, 2024 | 07:37 AM IST

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) के लिए विशेष अधिकारी (एसओ) मुख्य परीक्षा कल आयोजित होने वाली है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित कुछ दिशानिर्देश भी हैं जिन्हें उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा।

आईबीपीएस पीओ 2023 दिशानिर्देश

नीचे आईबीपीएस पीओ परीक्षा के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं जिन्हें प्रत्येक उम्मीदवार को ध्यान में रखना चाहिए।

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले एडमिट कार्ड में उल्लिखित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
  • परीक्षा समाप्त होने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • धार्मिक कारणों से जुड़े विशेष पोशाक या धातु पहनने से बचें।
  • उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर आईबीपीएस पीओ के लिए सभी दस्तावेजों के साथ परीक्षा का एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें।
  • अभ्यर्थियों को केंद्र अधीक्षक/पर्यवेक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
  • परीक्षा हॉल में पेन/पेंसिल और रफ वर्क का कोरा कागज उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा हॉल के अंदर कोई व्यक्तिगत पेन/पेंसिल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • उम्मीदवारों को शीट के शीर्ष पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा। परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले इस शीट को पर्यवेक्षक को वापस करना होगा।
  • PwD आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवारों को PwD प्रमाणपत्र ले जाना होगा।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मोबाइल फोन सहित कोई भी व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।

बता दें, आईबीपीएस ने राजभाषा अधिकारी, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के 1402 पदों पर भर्ती के लिए 1 अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी की थी।

आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, एचआर पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए मेन एग्जाम में 60 अंकों के ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा। प्रश्न पत्र हल करने का समय 60 मिनट निर्धारित किया गया है। प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे।

IBPS प्रीलिम्स एग्जाम में सफल उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। आईबीपीएस प्रारंभिक परीक्षा 20 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया था। जिसका परिणाम 16 जनवरी 2024 को जारी हुआ था।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications