IBPS RRB Recruitment 2025: आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क भर्ती आवेदन का कल आखिरी मौका, कुल रिक्तियां 13,217

Santosh Kumar | September 27, 2025 | 04:09 PM IST | 1 min read

जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट और ग्रुप 'ए' ऑफिसर (स्केल I, II और III) के पदों के लिए है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती प्रक्रिया ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट और ग्रुप 'ए' ऑफिसर (स्केल I, II और III) के पदों के लिए है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा आयोजित आरआरबी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का कल अंतिम दिन है। यह भर्ती प्रक्रिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ग्रुप 'ए' ऑफिसर (स्केल I, II और III) के पदों के लिए है। जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के लिए 7,972, ऑफिसर स्केल I (पीओ) के लिए 5,245, स्केल II के लिए लगभग 1,500 और स्केल III के लिए 584 रिक्तियां हैं। आईबीपीएस आरआरबी प्री परीक्षा नवंबर या दिसंबर में प्रस्तावित है।

IBPS RRB Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

आईबीपीएस द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, क्लर्क पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है, जबकि अधिकारी पदों के लिए यह 18 से 30 वर्ष (स्केल I) के बीच है। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट उपलब्ध है।

शैक्षिक योग्यता स्नातक है, और अधिकारी स्केल II और III के लिए अतिरिक्त अनुभव आवश्यक है। चयन प्रक्रिया प्री, मेंस और साक्षात्कार (केवल अधिकारी पदों के लिए) पर आधारित होगी। नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है।

Also readIBPS PO Prelims Result 2025: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित, ibps.in से डाउनलोड करें रिजल्ट

IBPS RRB PO, Clerk Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के संबंध में, सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 175 रुपये है। भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

फॉर्म भरते समय फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करना अनिवार्य है। प्री रिजल्ट दिसंबर 2025/जनवरी 2026 में घोषित किया जाएगा। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों के लिए मेंस दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications