IBPS RRB Mains Admit Card 2024: आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी

उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे।

आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2024 परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2024 परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 29, 2024 | 10:47 AM IST

नई दिल्ली: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी मेन्स 2024 परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे। प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड 27 सितंबर को जारी किया गया था।

Background wave

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की गई थी। आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट परिणाम 4 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के लिए पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।

IBPS RRB Mains Admit Card 2024: एग्जाम पैटर्न

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा में 5 सेक्शन होंगे - रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश/हिंदी लैंग्वेज और कंप्यूटर नॉलेज। मेन्स परीक्षा में कुल 200 अंकों के लिए 200 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य ऑफिस असिस्टेंट के कुल 5585 पदों को भरना है। इसमें अनारक्षित श्रेणी के लिए 2332 पद, ईडबल्यूएस के लिए 536 पद, ओबीसी के लिए 1313 पद, एससी के लिए 938 पद और एसटी के लिए 466 पद शामिल हैं।

Also readIBPS RRB Clerk Result 2024: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परिणाम ibps.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IBPS RRB Clerk Admit Card 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन करके आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications