IBPS PO Prelims Result 2024: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द; जानें डाउनलोड प्रक्रिया, मार्किंग स्कीम

Santosh Kumar | November 14, 2024 | 11:38 AM IST | 1 min read

उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) जल्द ही आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 ऑनलाइन देख सकेंगे। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने की प्रक्रिया और अंकन योजना की जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 19 और 20 अक्टूबर को आयोजित की गई थी।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा प्रतिदिन 4 शिफ्ट में आयोजित की गई थी और प्रत्येक शिफ्ट की अवधि एक घंटे की थी। इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे गए थे।

IBPS PO Prelims Result 2024: रिजल्ट डेट, मार्किंग स्कीम

पिछले साल आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 18 अक्टूबर 2023 को घोषित किया गया था। हालांकि, इस बार आईबीपीएस पीओ परिणाम 2024 जारी होने की तारीख और समय के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। कुल अंक सही और गलत उत्तरों की संख्या के आधार पर तय किए जाएंगे।

Also readIBPS RRB PO Mains Marks 2024: आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स स्कोर कार्ड ibps.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

IBPS PO Prelims Result 2024: रिजल्ट कैसे चेक करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करें।
  • आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications