Santosh Kumar | October 27, 2025 | 06:00 PM IST | 1 min read
उम्मीदवार करेक्शन पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in पर लॉग इन करके एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।
.jpg)
नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) सीईटी ग्रुप सी 2025 आवेदन पत्र में सुधार की कल आखिरी तारीख है। आयोग ने पहले 24 अक्टूबर को सुधार की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर यह जानकारी साझा की। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे कल तक सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवार करेक्शन पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in पर लॉग इन करके एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई।
जारी अधिसूचना में आगे बताया गया कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने दावे के समर्थन में बढ़ाई गई कट-ऑफ तिथि अर्थात 14.06.2025 को या उससे पहले वैध आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
श्रेणी सुधार के लिए आयोग कार्यालय में किसी भी अनुरोध पर व्यक्तिगत रूप से विचार नहीं किया जाएगा। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह आखिरी मौका है और अब कोई और समय सीमा नहीं दी जाएगी।
एचएसएससी ने 29 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिस पर 1 अगस्त 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। आयोग द्वारा एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
एचएसएससी सीईटी रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने की संभावना है, परिणाम hssc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आरएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से यह जानकारी साझा की और उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले इन नियमों का पालन करने की सलाह दी।
Santosh Kumar