HSSC CET Correction 2025: एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी एप्लीकेशन करेक्शन का कल अंतिम दिन, रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद

Santosh Kumar | October 27, 2025 | 06:00 PM IST | 1 min read

उम्मीदवार करेक्शन पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in पर लॉग इन करके एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को अपने एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे कल तक सुधार कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जिन उम्मीदवारों को अपने एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे कल तक सुधार कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) सीईटी ग्रुप सी 2025 आवेदन पत्र में सुधार की कल आखिरी तारीख है। आयोग ने पहले 24 अक्टूबर को सुधार की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर यह जानकारी साझा की। जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में त्रुटियां हैं, वे कल तक सुधार कर सकते हैं।

उम्मीदवार करेक्शन पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in पर लॉग इन करके एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की गई।

HSSC CET Correction 2025: आवेदन सुधार के लिए आखिरी मौका

जारी अधिसूचना में आगे बताया गया कि उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने दावे के समर्थन में बढ़ाई गई कट-ऑफ तिथि अर्थात 14.06.2025 को या उससे पहले वैध आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।

श्रेणी सुधार के लिए आयोग कार्यालय में किसी भी अनुरोध पर व्यक्तिगत रूप से विचार नहीं किया जाएगा। एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह आखिरी मौका है और अब कोई और समय सीमा नहीं दी जाएगी।

Also readHaryana HTET Result 2025 LIVE: एचटीईटी रिजल्ट कब आएगा? परीक्षार्थी बोर्ड से पूछ रहे सवाल, जानें लेटेस्ट अपडेट

HSSC CET Group C Result 2025: सीईटी ग्रुप सी रिजल्ट जल्द

एचएसएससी ने 29 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिस पर 1 अगस्त 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। आयोग द्वारा एचएसएससी सीईटी ग्रुप सी रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

एचएसएससी सीईटी रिजल्ट 2025 जल्द जारी होने की संभावना है, परिणाम hssc.gov.in पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध होगा, जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications