Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी नोटिफिकेशन hssc.gov.in पर जारी, 28 मई से शुरू होगा पंजीकरण

Saurabh Pandey | May 27, 2025 | 11:28 AM IST | 1 min read

सीईटी हरियाणा भर में विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। सीईटी परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन (ओएमआर-आधारित) आयोजित की जाएगी, और प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगा।

हरियाणा सीईटी 2025 स्कोर तीन साल तक वैलिड रहेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
हरियाणा सीईटी 2025 स्कोर तीन साल तक वैलिड रहेगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) पंजीकरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 28 मई से आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा सीईटी 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 12 जून 2025 तक है। उम्मीदवार 14 जून तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।

Haryana CET 2025: आयुसीमा

हरियाणा सीईटी 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और पंजीकरण की अंतिम तिथि तक 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्र उम्मीदवारों को आयु में छूट हरियाणा सरकार के नियमानुसार अनुसार दी जाएगी।

Haryana CET 2025: शैक्षणिक योग्यता

ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। ग्रुप डी पदों के लिए, कक्षा 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

सीईटी हरियाणा भर में विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है। सीईटी परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन (ओएमआर-आधारित) आयोजित की जाएगी, और प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होगा।

Haryana CET 2025: परीक्षा पैटर्न

हरियाणा सीईटी 2025 परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं। सीईटी परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट होगी। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्न पत्र दो भाषाओं (अंग्रेजी और हिंदी) में होगा। परीक्षा ऑफलाइन (ओएमआर आधारित) मोड में आयोजित की जाएगी।

Also read UPPSC AE Result 2025: यूपीपीएससी एई रिजल्ट uppsc.up.nic.in पर जारी, 7358 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित

Haryana CET 2025: न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स

सामान्य श्रेणी - 50%

आरक्षित श्रेणी - 40%

Haryana CET 2025: हरियाणा सीईटी स्कोरकार्ड वैलिडिटी

हरियाणा सीईटी स्कोर तीन साल तक वैलिड रहेगा। उम्मीदवारों को इस अवधि के दौरान कई बार परीक्षा में बैठने की अनुमति है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications