Haryana Board Exam 2025: बीएसईएच कक्षा 10वीं गणित की पुन: परीक्षा का शेड्यूल जारी, एग्जाम सेंटर में बदलाव

बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक और कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | March 24, 2025 | 02:50 PM IST

नई दिल्ली: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (बीएसईएच) ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 के गणित विषय की पुनः परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 27 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अधिसूचना जारी की है। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे इस नोटिस को वहां देख सकते हैं।

राजकीय उच्च विद्यालय, गांगटान, जिला झज्जर पर रद्द की गई गणित की परीक्षा 27 मार्च, 2025 को दोपहर 12:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक वैदिक कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर-15 (बी-1) में आयोजित की जानी थी।

जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रशासनिक कारणों से हरियाणा बोर्ड अब यह परीक्षा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झज्जर-4 (बी-1) परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोजित करेगा।

Also readHaryana Board Exams 2025: हरियाणा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 अप्रैल से होगा शुरू

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार और सचिव मुनीश नागपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 मार्च तक 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल के 381 मामले पकड़े गए हैं। हरियाणा बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 2 अप्रैल से शुरू होगा।

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक 1,433 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गईं, जबकि एचबीएसई कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 5,16,787 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 2,72,421 लड़के और 2,44,366 लड़कियां शामिल हैं।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications