जिन उम्मीदवारों ने एचएससी परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत (आरक्षित वर्ग के लिए 40%) अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, वे एसीपीसी बी.टेक काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Saurabh Pandey | May 27, 2024 | 05:05 PM IST
नई दिल्ली : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इंजीनियरिंग के लिए गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2024) काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया का कल यानी 28 मई आखिरी दिन है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर गुजसेट काउंसलिंग पंजीकरण फॉर्म जमा करना होगा।
गुजरात सीईटी काउंसलिंग 2024 के माध्यम से, सरकारी और अनुदान प्राप्त संस्थानों की 95% सीटों पर प्रवेश, गैर-सहायता प्राप्त संस्थानों की 50% सीटों पर प्रवेश गुजरात एचएससी और गुजरात सीईटी परिणामों के आधार पर होगा। भाग लेने वाले कॉलेजों में 5% सीटों पर प्रवेश जेईई मेन 2024 के आधार पर होगा।
गुजसेट 2024 के रिजल्ट्स के अनुसार, कक्षा 12वीं के 510 छात्रों ने ग्रुप ए में 99वें प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए, जबकि 990 छात्रों ने ग्रुप बी में उच्चतम अंक प्राप्त किए। गुजसेट स्कोर चयन प्रक्रिया का 40% हिस्सा बनाते हैं, जबकि शेष 60% 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण प्रतिशत पर आधारित है। पंजीकरण के दौरान, छात्रों को व्यक्तिगत और शैक्षिक योग्यता विवरण प्रस्तुत करना होगा और यदि लागू हो तो मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
पिछले साल की GUJCET काउंसलिंग प्रक्रिया के अनुसार, 112 संस्थानों ने 68,343 स्नातक इंजीनियरिंग सीटों की पेशकश की थी। बोर्ड योग्यता के क्रम में कई राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगा। सीट आवंटन की घोषणा गुजसेट कट-ऑफ 2024 के आधार पर की जाएगी, जो पंजीकरण की संख्या, उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या, सीट मैट्रिक्स, परीक्षा का कठिनाई स्तर और पिछले वर्षों के कट-ऑफ रुझानों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।